झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा: शिक्षक की पत्नी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद - जामताड़ा में महिला ने की आत्महत्या

सरकारी स्कूल के शिक्षक की पत्नी ने आत्महत्या कर ली. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

Government school teacher Wife committed suicide
महिला ने की आत्महत्या

By

Published : Nov 24, 2020, 7:27 AM IST

जामताड़ा: एक सरकारी स्कूल के शिक्षक की पत्नी ने आत्महत्या कर ली. शिक्षक की पत्नी ने क्यो जान दी इसका खुलासा नहीं हो पाया है. घटना सदर थाना के राजपली मोहल्ले में शाम को घटी है. घटना के बारे में बताया जाता है कि सरकारी शिक्षक नारायण चंद दत्त किराये के मकान में अपने दो बच्चे और पत्नी के साथ रह रहे थे.

ये भी पढ़ें-मिसाल: बेटियों ने निभाया बेटे का फर्ज, मां की अर्थी को दिया कंधा

घटना के वक्त शिक्षक अपने दोनों बच्चों के साथ अपने मकान का काम देखने गये थे. वापस लौटने पर काफी आवाज देने के बाद भी जब कोई आवाज सुनाई नहीं दी तब जाकर शक हुआ. खिड़की से देखा तो घटना की जानकारी मिली, इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट भी मिला है. सुसाइड नोट पर लाल स्याही से लिखा हुआ है कि इसके लिये वह खुद दोषी हैं. फिलहाल इस मामले में बारीकी से छानबीन पुलिस कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details