जामताड़ा: जिले में सोमवार से कई सरकारी कार्यालय खुला गए हैं जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. कोरोनावायरस के संक्रमण और बचाव को लेकर जामताड़ा जिला प्रशासन की ओर से पूरी सतर्कता बरती जा रही है. पूरे सीमा इलाके को सील किया गया है.
कई क्षेत्रों में दी गई राहत
जामताड़ा में लॉकडाउन के बीच खुला सरकारी कार्यालय, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा ध्यान - जामताड़ा में लॉकडाउन के बीच खुला सरकारी कार्यालय
जामताड़ा में में सोमवार से कई सरकारी कार्यालय खुला गए हैं जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. इस दौरान कार्यालयों में सेनेटाइजर का व्यापक इंतजाम किया गया है.
वहीं सरकार के निर्देश के तहत 20 अप्रैल यानी की सोमवार से जरूरी काम के लिए कई सरकारी कार्यालय खुल गए. कार्यालय में सेनेटाइजर की पूरी व्यवस्था की गई है जिसे कर्मचारी पदाधिकारी उपयोग कर रहे. वहीं, समाहरणालय के कई विभाग इंजीनियरिंग विभाग का कार्यालय के इक्का-दुक्का कर्मचारी नजर आए. कार्यपालक अभियंता का कार्यालय विशेष प्रमंडल का बंद पाया गया. कार्यालय की ओर से बताया गया कि लॉकडाउन के बाद कार्यपालक अभियंता रांची चले गए हैं. जिला प्रशासन की ओर से सभी पदाधिकारी अभियंता को मुख्यालय में रहने का आदेश जारी किए थे. सवाल उठता है कि जिला प्रशासन के आदेश के बाद विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रांची कैसे पहुंच गए जो जांच का विषय है. सरकारी शिक्षा विभाग कार्यालय में वहां कार्यरत पदाधिकारी कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिग का पूरा ख्याल रख रहे थे. वहां काम कर रहे शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से बताया गया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
लॉकडाउन पार्ट 2 में जामताड़ा जिला प्रशासन की ओर से सरकार के निर्देश और दिए गए गाइडलाइन के तहत जरूरत और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष क्षेत्र में राहत और छूट दी गई है. जिसमें सरकारी कार्यालय सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए खोला गया है. ताकि जरूरत के अनुसार लोग अपना काम कर सके, उनका काम हो सके. बाजारों में कृषि क्षेत्र में अन्य क्षेत्र में भी स्थिति सामान्य होते दिख रही है. स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान, यात्री वाहन यातायात पूरी तरह से बंद है. उस पर प्रतिबंध लगाया गया है.