जामताड़ा:एशिया का सबसे बड़ा रेल इंजन कारखाना चितरंजन रेल इंजन कारखाना में नवीनतम आधुनिक सीएनसी सिलेंड्रिकल ग्राइंडिंग मशीन का शुभारंभ बुधवार को किया गया. चिरेका के महाप्रबंधक सतीश कुमार कश्यप ने इस नई मशीन का शुभारंभ (GM Inaugurated Modern Machine) किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना नवीनतम तकनीक अपना कर लोको उत्पादन को बढ़ावा दे रहा है. उन्होंने कहा कि यह मशीन रेलइंजन की गुणवत्ता में भी सुधार लाने में सहायक होगी. इस मौके पर प्रमुख विभागीय अध्यक्ष, अधिकारी, पर्यवेक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें-चितरंजन रेल इंजन कारखाने में बना विद्युत रेल इंजन 'तेजस एक्सप्रेस'
नवीनतम आधुनिक स्वचालित मशीन की क्या है विशेषताः चिरेका के प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह नई मशीन स्वचालित आयाम मापने वाले डिस्प्ले और बैकअप सिस्टम के साथ एकीकृत है. जिसके द्वारा मशीनीकृत एक्सल की सटीकता सुनिश्चित की जाएगी.
मशीन के प्रमुख लाभ : स्वचालित आर्टिकुलेटिंग टाइप प्रोबिंग सिस्टम, स्थिर रेखीय गति और उच्च गति, उच्च त्वरण गति के दौरान कंपन को कम करती है, उच्च सटीकता के साथ लाइव रीडिंग और मूवमेंट, कम सेट अप समय, लचीलापन, कम ऑपरेटर प्रभाव, माप की बेहतर पुनरावृत्ति आदि लाभ हैं.
क्सल ग्राइंडिंग प्रक्रिया को आसान बनाएगी नई मशीनः ज्ञात हो कि नई शामिल की गई मशीन मौजूदा एक्सल ग्राइंडिंग मशीनों की तुलना में उच्च सटीकता के साथ एक्सल ग्राइंडिंग प्रक्रिया को आसान बनाएगी.
चिरेका ने अब तक लगभग 11000 इंजनों का उत्पादन किया हैः बताते चलें कि चिरेका (Chittaranjan Rail Engine Factory) ने अब तक लगभग 11000 इंजनों का उत्पादन किया है. सबसे पहले चिरेका ने वाष्प रेलइंजन बनाया था. वर्तमान में चिरेका नवीनतम इंसूलेटेड गेट बाइपोलर ट्रांजिस्टर आइजीबीटी प्रौद्योगिकी के सभी आधुनिक विशेषताओं सहित अत्याधुनिक थ्री-फेज रेलइंजनों का सफल उत्पादन कर रहा है.