झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आदिवासी युवती को 'गैर' से हुआ प्यार, गांववालों ने लड़की को दी ये सजा

जामताड़ा में एक आदिवासी युवती को शादीशुदा एक गैर आदिवासी युवक से प्रेम करना महंगा पड़ा गया. गांववालों ने लड़की को समाज से बहिष्कृत कर दिया. वहीं हंगामा भी होने लगा. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया.

प्रेमी प्रेमिका

By

Published : Jun 20, 2019, 1:26 PM IST

जामताड़ा: एक आदिवासी युवती को शादीशुदा एक गैर आदिवासी युवक से प्रेम करना महंगा पड़ा गया. लड़की को आदिवासी समाज के घर वालों ने निकाल दिया. बल्कि उसे समाज से बहिष्कृत कर दिया गया. लड़की अपने प्रेमी पति के घर जाकर शरण ली, जहां लड़की के पक्ष के लोगों ने प्रेमी के घर में हमला बोल दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया.

जानकारी देते पुलिस पदाधिकारी

प्रेमी पहले है शादीशुदा
बताया जाता है कि बस्ती का राज किशोर राय जो एक शादीशुदा है. उसका प्रेम प्रसंग गांव की ही एक आदिवासी युवती के साथ चल रहा था. जब प्रेमिका गर्भवती हो गई तो इस बात की जानकारी घर परिवार और समाज के लोगों को हुई.

लड़की को समाज से निकाला
इस पर घरवाले और आदिवासी समाज के लोगों द्वारा लड़की को घर से निकाल दिया गया और उसे समाज से बहिष्कृत करने का फैसला लिया. लड़की समाज से प्रताड़ना से बचने के लिए अपने प्रेमी पति के घर आकर शरण ली. जहां लड़की के पक्ष के लोगों ने आकर हंगामा करते हुए हमला बोल दिया.

तीन साल से प्रेम प्रसंग
इस बात की सूचना संबंधित थाना पुलिस को मिलने पर पुलिस ने दल बल पहुंच मौके पर मामला को शांत कराया. आदिवासी युवती प्रेमिका का कहना है कि अपने प्रेमी राज किशोर राय से तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसे घर से निकाल दिया गया तो आकर यहां पर शरण ले ली और वह उसी के साथ रहना चाहती है.

ये भी पढ़ें-चोर समझ ग्रामीणों ने कर दी पशु व्यापारियों की जमकर धुनाई, पुलिस ने बचाई जान

पुलिस कर रही जांच
वहीं, प्रेमी युवक का कहना है कि अपनी प्रेमिका से प्रेम करता है और वह अपनी प्रेमिका को साथ में रखना चाहता है. जबकि वह पहले से शादीशुदा है. इस बारे में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़का लड़की दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसे लेकर दोनों परिवारों में विवाद हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details