जामताड़ा: नई दिल्ली से जामताड़ा कोर्ट अपने प्रेमी युवक के साथ शादी करने पहुंची प्रेमिका को क्वॉरेंटाइन होना पड़ा. जहां जांच रिपोर्ट के बाद वह कोरोना संक्रमित निकल गई. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उसे कोविड-19 अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. प्रेमिका अपने प्रेमी से शादी करने दिल्ली से जामताड़ा पहुंची तो इसकी भनक आरएसएस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लगी. जिसके बाद वो भी मौके पर पहुंचे और विरोध जताया.
प्रेमी से शादी करने आई प्रेमिका निकली कोरोना पॉजिटिव, अब चल रहा इलाज
नई दिल्ली से जामताड़ा कोर्ट अपने प्रेमी से शादी करने पहुंची प्रेमिका निकली कोरोना संक्रमित. कोविड-19 अस्पताल में कराया गया भर्ती. बता दें कि दोनों दिल्ली में एक ही कंपनी में काम करते थे.
ये भी पढ़ें-कुख्यात नक्सली कमांडर दीत नाग गिरफ्तार, 2 लाख का था इनाम
कोविड-19 के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अजीत कुमार दुबे ने दी जानकारी
कोविड-19 अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक और जामताड़ा सदर अस्पताल के संक्रमण विशेषज्ञ डॉक्टर अजीत कुमार दुबे ने बताया कि प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ शादी करने जामताड़ा कोर्ट पहुंची थी. जिसकी सूचना पुलिस से मिलने के बाद क्योंकि दिल्ली रेड जोन है, तो इसे लेकर उसे क्वॉरेंटाइन किया गया और कोरोना जांच की गई जिसमें युवती पॉजिटिव पाई गई. चिकित्सक का कहना था इसकी सूचना जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को दे दी गई है.