झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तालाब में डूबीं दो सगी बहनेंः एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर - नहाने के दौरान हादसा

जामताड़ा में हादसा हुआ है, जिसके बाद पूरे करमाटांड़ थाना क्षेत्र के निमाड़ी गांव में मातम पसर गया है. दो सगी बहन तालाब में डूबीं, जिसमें एक बहन की मौत हो गयी. वहीं दूसरी को इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

girl-died-due-to-drowning-in-pond-in-jamtara
जामताड़ा

By

Published : Apr 2, 2022, 7:35 PM IST

Updated : Apr 2, 2022, 7:45 PM IST

जामताड़ा: नहाने गयीं दो सगी बहनों के तालाब में डूबने से गांव में कोहराम मच गया है. इस घटना में एक की मौत हो गयी. वहीं गंभीर रूप से घायल दूसरी बहन को इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच रेफर किया गया है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. इस मामले को लेकर पुलिस भी जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- तालाब में डूबे तीन बच्चे, नहाने के दौरान हुआ हादसा


जामताड़ा जिला के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के निमाड़ी गांव में दो सगी बहन तालाब में डूबीं, जिसमें एक बहन की मौत हो गयी. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि कंचन कुमारी और करिशमा कुमारी दो सगी बहनें गांव के ही एक सरकारी तालाब में नहाने के लिए गयी थीं. नहाने के दौरान हादसा हुआ और एक बहन गहरे पानी में चली गयी. जिसे बचाने के क्रम में दूसरी बहन भी डूब गयी. जब तक शोर मचा और लोग बचाने के लिए जुटे, तब तक एक लड़की की मौत हो चुकी थी. दूसरे की नाजुक हालत को होते देख उसे जामताड़ा सदर अस्पताल लाया गया. जहां से उसे इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर
इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दो सगी बहन के तालाब में डूबने की घटना की खबर गांव में आग की तरह फैल गयी. इस खबर से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गयी. इसको लेकर परिवार में मातम छाया हुआ है. इधर घटना की खबर सुनकर पूर्व मंत्री और विधायक रणधीर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक के परिजनों को चार लाख का राशि बतौर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.
Last Updated : Apr 2, 2022, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details