जामताड़ा: बिंदापाथर थाना क्षेत्र से चार दिनों से लापता आदिवासी युवती का शव संदिग्ध हालत में पेड़ से लटकता मिला है. शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है.
मेला गई थी युवती
जानकारी के अनुसार, युवती घर में बिना बताए मेला गई थी. देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजन परेशान होने लगे. घरवालों ने काफी खोजबीन की पर कुछ पता नहीं चल पाया.
ये भी पढ़ें-सिंडिकेट की बैठक के बाद एग्जामिनेशन कंट्रोलर ने खोया आपा, वीसी से इस्तीफे की पेशकश
हत्या की आशंका
वहीं, गांव के ही पास जंगल में पेड़ से लटकते एक युवती की लाश ग्रामीणों ने देखी. उसके बाद घरवालों ने जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. घरवालों का कहना है कि उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है.
इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है.