जामताड़ा: इंटर की एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना कुंडहित थाना क्षेत्र अंतर्गत घाटी बताई गई है. इंटर की एक छात्रा विद्यालय से पढ़ाई कर वापस अपने घर लौट रही थी कि रास्ते में तीन चार बदमाश लड़की को जंगल की ओर ले गए और उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया.
इंटर की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस - जामताड़ा पुलिस
जामताड़ा में इंटर की एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
कुंडहित थाना
आरोपी युवक उसे अचेता अवस्था में छोड़ भाग खड़े हुए. देर रात तक स्कूल से घर वापस नहीं लौटने पर पीड़िता के परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो उसे अचेत अवस्था में परिजनों ने जंगल में पाया. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी और घटना को लेकर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस संबंध में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.