झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने अजय कुमार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, कहा- अगला प्रदेश अध्यक्ष झारखंड का हो - अजय कुमार का इस्तीफा

झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से अजय कुमार के इस्तीफे के बाद नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश तेज हो गई है. अब इस पद को संभालने की इच्छा पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने जताई है. फुरकान अंसारी ने कहा अगला अध्यक्ष सबको साथ लेकर चलनेवाला होना चाहिए

फुरकान अंसारी, पूर्व सांसद

By

Published : Aug 10, 2019, 9:44 PM IST

जामताड़ा: झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार के इस्तीफे क बाद पार्टी में घमासान मचा है. अब पार्टी का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा इस पर पार्टी के अंदर और बाहर दोनों तरफ माथापच्ची चल रही है. इस बीच पार्टी के वरीय नेता अभी से ही अध्यक्ष पद को लेकर अपनी इच्छा भी जताने लगे हैं.

देखें पूरी खबर

इस पर कांग्रेस पार्टी के वरीय नेता सह पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष झारखंड का हो और सब को लेकर चलने वाला होना चाहिए. उन्होंने अजय कुमार की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए. कहा कि डॉ अजय कुमार की कार्यशैली उन्हें पसंद नहीं है और इसकी सूचना आलाकमान को भी दे दी गई है.

ये भी पढ़ें-डॉ अजय की इस्तीफे के बाद पार्टी में मची हलचल, कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा- जल्द निर्णय लेने की जरूरत

फुरकान अंसारी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष पद को लेकर यदि जिम्मेवारी उन्हें मिलती है तो कोई परेशानी नहीं होगी और इसके लिए अपनी इच्छा भी जाहिर की. बता दें कि झारखंड प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर कांग्रेस पार्टी कार्यालय में लाठीचार्ज और काफी हंगामा होने के भी घटना घट चुकी हैं. डॉ अजय कुमार झारखंड कांग्रेस प्रदेश सचिव पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद अब कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा इसका फैसला पार्टी के आलाकमान को लेना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details