झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी ने झामुमो के साथ मिलकर की विधानसभा चुनाव लड़ने की वकालत - ईटीवी झारखंड न्यूज

कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी ने आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और झामुमो के साथ मिलकर लड़ने की वकालत की. फुरकान अंसारी ने सरायकेला खरसावां में घटी मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर रघुवर सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने घटना के लिए रघुवर सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

जानकारी देते फुरकान अंसारी

By

Published : Jul 3, 2019, 7:13 AM IST

जामताड़ा: गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और झामुमो के साथ मिलकर लड़ने की वकालत की है. कांग्रेस नेता ने वर्तमान राजनीतिक हालात को देखते हुए आरजेडी और जेवीएम के साथ मिलकर चुनाव लड़ना नुकसानदायक बताया.

देखें पूरी खबर
विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राज्य में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. सभी दलों के नेता एक दूसरे पार्टी पर हमला करने में लगे हुए हैं. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता फुरकान अंसारी ने सरायकेला खरसावां में घटी मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर रघुवर सरकार पर निशाना साधा. फुरकान अंसारी ने इस घटना के लिए रघुवर सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

फुरकान अंसारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक देख बीजेपी इस तरह की घटना करवा रही है, जिससे वो सत्ता में फिर से वापसी कर सके. प्रदेश में गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और झामुमो साथ मिलकर चुनाव लड़ सकती है. काग्रेस नेता ने आरजेडी और जेवीएम के साथ मिलकर चुनाव लड़ने को बेहतर नहीं बताया.

लोकसभा चुनाव में गोड्डा से जेवीएम प्रत्याशी प्रदीप यादव पर लगे यौन शोषण के आरोप को उन्होंने साजिश करार दिया. लोकसभा चुनाव में गोड्डा से प्रदीप यादव को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर उन्होंने कड़ा विरोध किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details