झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सांसद के बयान पर भड़के पूर्व सांसद, कहा-सोशल ऑडिट के नाम पर पहले की सरकार ने काटी चांदी - पूर्व सांसद फुरकान अंसारी

जामताड़ा में पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के बयान का पलटवार किया है. फुरकान अंसारी ने मनरेगा के सोशल ऑडिट कार्य एजेंसी पर पूर्व की सरकार में पैसा वसूलने और शोषण करने का आरोप लगाया है.

Furkan ansari, फुरकान अंसारी
फुरकान अंसारी, पूर्व सांसद

By

Published : Feb 23, 2020, 5:43 PM IST

जामताड़ा:पूर्व सांसद सह कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के बयान का पलटवार किया है. फुरकान अंसारी ने मनरेगा के सोशल ऑडिट कार्य एजेंसी पर पूर्व की सरकार में पैसा वसूलने और शोषण करने का आरोप लगाया है.

फुरकान अंसारी का बयान

सांसद ने राज्य सरकार पर लगाया था धांधली का आरोप

फुरकान अंसारी ने जामताड़ा में आयोजित किसान मेला में मीडिया से बातचीत के दौरान सांसद निशिकांत दुबे पर जमकर प्रहार किया. दरअसल, निशिकांत दुबे ने कहा था कि सरकार मनरेगा सोशल ऑडिट कराना नहीं चाहती है और केंद्र सरकार की तरफ से झारखंड को दिये जाने वाला पैसा बंद कर दिया जाएगा. उन्होंने इस पर धांधली और मनमानी का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें-जामताड़ा: किसान मेला का आयोजन, बेहतर प्रदर्शन करने वाले किसानों को मिला सम्मान

पूर्व सांसद ने किया पलटवार

सांसद निशिकांत दुबे के इस बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि सरकार मनरेगा में सोशल ऑडिट कराना चाहती है. नहीं कराने की कोई बात ही नहीं है. लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व की सरकार में सोशल ऑडिट जिस एजेंसी से कराया गया था वो पैसा वसूलकर चले गए. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि किसी की औकात नहीं है कि केंद्र सरकार से झारखंड का पैसा आने से रोक दे. वहीं कांग्रेस में प्रदीप यादव के आने को लेकर सवाल पर पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली और बात को पलटते हुए किसी भी तरह की कोई टिप्पणी नहीं की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details