जामताड़ा: स्थानीय बुद्धिजीवी और समाजसेवियों ने जामताड़ा पुराना कोर्ट मोड़ के पास भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उनकी प्रतिमा स्थापित करने को लेकर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. जहां मुख्य अतिथियों ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और निर्माण कार्य का शुभारंभ किया.
जामताड़ा में बिरसा मुंडा प्रतिमा का शिलान्यास, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि - जामताड़ा में बिरसा मुंडा की जयंती खबर
बिरसा मुंडा जयंती पर जामताड़ा में स्थानीय बुद्धिजीवी और समाजसेवियों ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर शिलान्यास कार्यक्रम किया. जहां समारोह में बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. इसके साथ ही महापुरुषों शहीदों को याद किया गया.
![जामताड़ा में बिरसा मुंडा प्रतिमा का शिलान्यास, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि foundation stone ceremony for installation of birsa munda statue in jamtara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9555559-546-9555559-1605498110896.jpg)
शहीद महापुरुषों को किया याद
समारोह में भगवान बिरसा मुंडा के कार्यों को लेकर चर्चा की गई. इसके साथ ही उनके किए गए बलिदान और त्याग को अक्षुण्ण बनाए रखने की अपील की. इसके साथ ही अंग्रेजों से लोहा लेने वाले, आजादी की लड़ाई लड़ने वाले, झारखंड आंदोलन में संघर्ष करने वाले और अपने बलिदान देने वाले ऐसे महापुरुषों को भी याद किया. उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की गई.
ये भी पढ़े-झारखंड के आंदोलनकारियों के परिजनों को बीजेपी करेगी सम्मानित, कृषि कानून को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना
बिरसा मुंडा के प्रतिमा स्थापित निर्माण कार्य का शुभारंभ के दौरान काफी संख्या में समाजसेवी मौजूद थे. बिरसा मुंडा की प्रतिमा जामताड़ा में नहीं थी. बिरसा मुंडा की प्रतिमा निर्माण कार्य शुभारंभ होने से अब बिरसा मुंडा की प्रतिमा भी जामताड़ा में स्थापित जल्द ही हो जाएगी. जहां लोग उनके प्रति आस्था और श्रद्धा सुमन अर्पित कर पाएंगे.