झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने BJP पर साधा निशाना, भाजपा पर लगाया अफवाह फैलाने का आरोप

जामताड़ा में पूर्व सांसद और कांग्रेस के वरीय नेता फुरकान अंसारी ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया है.

former mp furkan ansari targeted bjp in jamtara
पूर्व सांसद फुरकान अंसारी

By

Published : Jan 8, 2021, 4:55 PM IST

जामताड़ाः पूर्व गोड्डा सांसद और कांग्रेस के वरीय नेता फुरकान अंसारी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. सांसद फुरकान अंसारी ने बीजेपी पर झूठी अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सबसे ज्यादा महिलाओं पर अत्याचार और दुष्कर्म की घटना भाजपा के रघुवर सरकार में हुई है. बीजेपी शासित राज्य में घटना घटी है, लेकिन बीजेपी सिर्फ हेमंत सरकार को बदनाम करने का काम कर रही है.

मीडिया से बात करते पूर्व सांसद फुरकान अंसारी

इसे भी पढ़ें-देवघर पुलिस को फिर मिली कामयाबी, 19 साइबर अपराधी गिरफ्तार


सरना धर्म कोड को मान्यता देने की मांग

पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने केंद्र सरकार से सरना धर्म कोड को मान्यता देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी यदि आदिवासी के हित की बात करती है तो बीजेपी सरना धर्म कोड लागू कराने का काम करे.

किसान आंदोलन के समर्थन में देश भर में होगा आंदोलन

पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए कृषि कानून का विरोध जताते हुए किसानों की ओर से किए जा रहे आंदोलन का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि किसान नाराज होंगे तो देश नहीं चल सकता है. किसानों की मांग यदि नहीं पूरी की गई तो कांग्रेस किसान आंदोलन के समर्थन में पूरे देश में सड़क पर उतरेगी.

पूर्व सांसद फुरकान अंसारी जामताड़ा में अपने पुत्र विधायक इरफान अंसारी के आवास में आयोजित सोहराय मिलन समारोह में भाग लेने पहुंचे थे. जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details