जामताड़ा: जामताड़ा के पूर्व विधायक सह बीजेपी नेता विष्णु प्रसाद भैया ने झारखंड में एनआरसी लागू करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि अन्य देशों से आकर यहां के लोगों के हक और अधिकार को मारा जा रहा है. इसलिए एनआरसी लागू होना बेहद जरूरी है.
एनआरसी लागू करने की मांग
पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद भैया ने जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 30,000 बांग्लादेशी और पाकिस्तानी घुसपैठिए रहने की आशंका जताई. उन्होंने कहा कि इसका कुछ राजनेता राजनीति रोटी सेंकने का काम कर रहे हैं. विष्णु प्रसाद भैया सरकार से मांग है कि जामताड़ा में एनआरसी को सख्ती से लागू करें और जिला प्रशासन जामताड़ा को सरकार निर्देश दें.
ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2019: निरसा सीट से मासस विधायक अरूप चटर्जी का रिपोर्ट कार्ड
बाहरी लोगों को चिन्हित करना जरूरी
विष्णु प्रसाद भैया ने कहा कि बाहर से आकर जो लोग यहां रहे हैं उसे चिन्हित कर पाकिस्तान और बांग्लादेश भेजने का काम करें. बीजेपी नेता विष्णु प्रसाद भैया ने कहा कि केंद्र सरकार ने जिस तरह assam.nrc लागू किया है. उसी तरह से पूरे देश भर में एनआरसी लागू कर बाहरी बांग्लादेशी और पाकिस्तानी घुसपैठियों को चिन्हित कर पाकिस्तान और बांग्लादेश भेजें.
जिला प्रशासन ने भेजी जांच रिपोर्ट
असम में एनआरसी लागू होने के बाद झारखंड में भी एनआरसी लागू होने को लेकर सियासत तेज हो गई है. असम सरकार द्वारा झारखंड निर्वाचन विभाग के तहत जामताड़ा में करीब 30 वोटर आईडी कार्ड सत्यापन के लिए जामताड़ा भेजा गया था. जांच के बाद सभी आईडी कार्ड फर्जी पाए गए थे, जिसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन ने भेज दी है. इसके बाद से ऐसी आशंका जताई जा रही है कि जामताड़ा में भी काफी संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठिए अपनी पहचान बदलकर यहां निवास कर रहे हैं.