जामताड़ाः पूर्व कृषि मंत्री भाजपा नेता रणधीर सिंह ने आदिवासी बहुल गांव में आदिवासी कला केंद्र भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. उन्होंने अलग झारखंड राज्य भाजपा की देन बताया और हेमंत सोरेन पर झारखंड को बेचने का आरोप लगाया(Randhir Singh targeted CM Hemant Soren).
पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने सीएम हेमंत सोरेन पर साधा निशाना, झारखंड बेचने का लगाया आरोप - जामताड़ा न्यूज
जामताड़ा में पूर्व मंत्री रणधीर सिंह(Former minister Randhir Singh) ने दो आदिवासी कला केंद्र का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर खूब आरोप लगाए.
ये भी पढ़ेंःविधायक इरफान अंसारी करीब 3 माह बाद पहुंचे जामताड़ा, कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ किया स्वागत
पूर्व कृषि मंत्री भाजपा नेता रणधीर सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी बहुल गांव में आदिवासी कला केंद्र धनकुडिया आवास निर्माण कार्य का शिलान्यास कर आदिवासी संस्कृति को बचाने और विकास करने का सौगात देने का काम किया. रणधीर सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत और फोफनाद पंचायत में दो आदिवासी कला केंद्र निर्माण की आधारशिला रखी. इस मौके पर रणधीर सिंह ने सिद्धो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.