जामताड़ा: पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह लॉकडाउन में घर में रहकर लोगों के कल्याण और कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए देवी देवताओं की पूजा-पाठ कर रहे हैं. वहीं, जनता के बीच लगातार राशन वितरण कर सेवा करने का काम भी कर रहे हैं.
पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह इस लॉकडाउन में घर में रहकर पूजा पाठ कर रहे हैं. साथ ही घर में रहकर जनता की सेवा भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूजा-पाठ से आत्मा को शांति मिलती है और आध्यात्मिक शक्ति से जुड़कर ही समाजिक और पारिवारिक जीवन जीना चाहिए. लॉकडाउन में कोई भी भूखा नहीं रहे, इसलिए राशन देने का काम कर रहे हैं. पूर्व मंत्री पूजा-पाठ के साथ-साथ इस लॉकडाउन के दौर में क्षेत्र की जनता को सेवा देने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. घर में रहकर क्षेत्र की जनता की लगातार सेवा कर रहे हैं.