झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा पूर्व मंत्री रणधीर सिंह कर रहे लाकडाउन का पालन, जनता के बीच बांट रहे राशन - कोरोना वायरस

जामताड़ा में पूर्व मंत्री रणधीर सिंह लॉकडाउन का पालन करते हुए घर में रहकर ही जनता की सेवा कर रहे हैं. बता दें कि जनता के बीच लगातार राशन पहुंचाया जा रहा है.

Former minister Randhir Singh doing public service in jamtara
पूर्व मंत्री रणधीर सिंह घर में रहकर कर रहे हैं जनता की सेवा

By

Published : Apr 17, 2020, 12:26 PM IST

जामताड़ा: पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह लॉकडाउन में घर में रहकर लोगों के कल्याण और कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए देवी देवताओं की पूजा-पाठ कर रहे हैं. वहीं, जनता के बीच लगातार राशन वितरण कर सेवा करने का काम भी कर रहे हैं.

पूर्व मंत्री रणधीर सिंह घर में रहकर कर रहे हैं जनता की सेवा

पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह इस लॉकडाउन में घर में रहकर पूजा पाठ कर रहे हैं. साथ ही घर में रहकर जनता की सेवा भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूजा-पाठ से आत्मा को शांति मिलती है और आध्यात्मिक शक्ति से जुड़कर ही समाजिक और पारिवारिक जीवन जीना चाहिए. लॉकडाउन में कोई भी भूखा नहीं रहे, इसलिए राशन देने का काम कर रहे हैं. पूर्व मंत्री पूजा-पाठ के साथ-साथ इस लॉकडाउन के दौर में क्षेत्र की जनता को सेवा देने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. घर में रहकर क्षेत्र की जनता की लगातार सेवा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना इफेक्टः खिलाड़ियों को ऑनलाइन ट्रेनिंग मुहैया कराएगा झारखंड खेल प्राधिकरण, केंद्रीय खेल मंत्रालय ने जारी किए ये निर्देश

बता दें कि क्षेत्र में कोई भूखा नहीं रहे और न कोई राशन से वंचित रह पाए, इसलिए लगातार राशन निःशुल्क देने और वितरण करने का काम कर रहे हैं. इसके अलावा सेनेटाइजर और मास्क भी उपलब्ध करवा रहे हैं, ताकि उनके क्षेत्र की जनता को किसी भी तरह से इस लॉकडाउन में परेशानी से न गुजरना पड़े. पूर्व कृषि मंत्री का कहना है कि अपने क्षेत्र के पंचायत में लगातार राशन, मास्क और सेनेटाइजर के वितरण का काम कर रहे हैं और आगे भी काम जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details