जामताड़ा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से भाजपा पूरे देश में सेवा पखवाड़ा मना रही है. इसके तहत शनिवार को जामताड़ा में पूर्व मंत्री भाजपा नेत्री लुईस मरांडी (Former minister Louis Marandi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखित पुस्तक का विमोचन किया. इस दौरान भाजपा नेत्री लुईस मरांडी ने बीस सपने हुए साकार किताब को देश और समाज के लिए उपयोगी बताया.
पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर पुस्तक का किया विमोचन, जामताड़ा सेवा पखवाड़े का आयोजन - झारखंड न्यूज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से भाजपा पूरे देश में सेवा पखवाड़ा मना रही है. इसी कड़ी में जामताड़ा में भी कई आयोजन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व मंत्री लुईस मरांडी (Former minister Louis Marandi) ने पीएम नरेंद्र मोदी पर पुस्तक का विमोचन किया.
ये भी पढ़ें-MP: मंजीरा बजाकर मंत्री ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई, दीर्घायु के लिए किया सुंदरकांड का पाठ
प्रोफेसर लुईस मरांडी ने सादे समारोह में पुस्तक का विमोचन करते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने हुए सरकार पुस्तक का अध्ययन कर उनके कार्यों और सपनों को गांव गांव पहुंचाने का आह्वान किया. लुईस मरांडी ने प्रधानमंत्री के 20 सपने हुए साकार पुस्तक को देश और समाज के लिए महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि पुस्तक किसी लेखक द्वारा नहीं लिखी गई. बल्कि यह कई लोगों के लेखों का संकलन है, जिसे पुस्तक का रूप दिया गया है.
प्रोफेसर लुईस मरांडी ने कहा कि प्रेरणा और समर्पण का भाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा भाव में समाहित है जो देश के लिए ही नहीं बल्कि समाज के लिए भी उपयोगी है. साथ-साथ यह पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए भी काफी लाभदायक सिद्ध होगी. भाजपा नेत्री लुईस मरांडी ने इस मौके पर किताबों की बिक्री के एक स्टॉल का भी शुभारंभ किया.