झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की फिसली जुबान, कहा-पीएम मोदी यहां के लायक नहीं, चले जाएं अमेरिका - PM Narendra Modi

झारखंड में राजनीति के तेवर कटुता भरे हो गए हैं. सुर्खियां बटोरने के फिराक में नेता राजनीतिक शिष्टाचार भी निभाने को तैयार नहीं हैं. अभी कुछ दिन पहले जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान जाने की सलाह दी थी. अब गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने पीएम नरेंद्र मोदी को अमेरिका जाने की सलाह दी है.

former-godda-mp-furkan-ansari
गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी

By

Published : Jan 11, 2022, 2:05 PM IST

Updated : Jan 11, 2022, 6:20 PM IST

जामताड़ाःझारखंड में राजनीतिक कटुता बढ़ती जा रही है. इसमें तमाम नेता राजनीतिक शिष्टाचार को रौंदकर सुर्खियां बटोरने की फिराक में रहने लगे हैं. इसमें सत्तापक्ष से विपक्ष तक के नेताओं के बयान लोगों को शर्मसार करते नजर आते हैं. झारखंड में कांग्रेस के नेता तो इसके लिए रेस लगाए बैठे हैं. अभी अधिक दिन नहीं हुए जब झारखंड कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी की जुबान फिसल गई थी और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान जाने की नसीहत दी थी. अब गोड्डा से कांग्रेस के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने इस सूची में अपना नाम जुड़वाया है. झारखंड में विपक्षी दल भाजपा के नेता भी पीछे नहीं है. दुमका में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की भी जुबान फिसल गई थी और उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी.

ये भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का सीएम पर विवादित बयान, जानिए हेमंत सोरेन के बारे में क्या कहा

जामताड़ा में गोड्डा के पूर्व सांसद कांग्रेसी नेता फुरकान अंसारी वर्तमान सांसद निशिकांत दुबे पर हमला करते वक्त राजनीतिक कटुता की हद पार कर बैठे. उन्होंने गोड्डा सांसद को निकम्मा कह डाला. उन्होंने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे पर झारखंड को लूटने का भी आरोप लगाया. साथ ही इनकी संपत्ति की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की. वे यहीं तक नहीं रूके पूर्व गोड्डा सांसद फुरकान अंसारी डॉ. निशिकांत दुबे पर हमले के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका या पाकिस्तान जाने की सलाह दे डाली. उन्होंने कहा कि तुम यहां के लायक नहीं हो.

देखें पूरी खबर

पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि सांसद बनकर डॉ. निशिकांत दुबे ने न किसी गरीब का और न किसी गांव का काम कराया है. फुरकान अंसारी का आरोप है उन्होंने सिर्फ पैसा बनाने का काम किया है, जिसकी जांच कर कार्रवाई की जानी चाहिए. इस दौरान पूर्व गोड्डा सांसद फुरकान अंसारी ने पंजाब में प्रधानमंत्री सुरक्षा चूक मामले की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश में डर लगता है तो उन्हें अमेरिका या पाकिस्तान चले जाना चाहिए.

जामताड़ा विधायक ने दी थी पाकिस्तान जाने की सलाह

पंजाब के फिरोजपुर में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले पर टिप्पणी करते हुए जामताड़ा कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा था कि पीएम मोदी को हिंदुस्तान में डर लग रहा है तो उनको पाकिस्तान चले जाना चाहिए. PM Modi security breach पर कांग्रेस विधायक ने कहा था कि पीएम मोदी पाकिस्तान में ही सुरक्षित रह पाएंगे. मैं उनको पाकिस्तान जाने के लिए टिकट दूंगा. बीते दिन इरफान अंसारी ने गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और बेशर्म कह डाला था.

ये भी पढ़े-कांग्रेस विधायक का विवादित बयान, पीएम मोदी को पाकिस्तान जाने की दी सलाह

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की भी फिसली जुबान

दिसंबर 2021में दुमका में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव रघुवर दास ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तीखा हमला बोला था. इस दौरान रघुवर दास ने दुमका सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर विवादित बयान दे डाला था. उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हेमंत सोरेन ने किसी का भला नहीं किया है. जिस गुरुजी ने इस राज्य के लिए संघर्ष किया. आज उनको बेटे ने ही दरकिनार कर दिया, जो बेटा अपने पिता का नहीं हुआ वह संथाल समाज का क्या होगा.

Last Updated : Jan 11, 2022, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details