जामताड़ाः सारठ से भाजपा विधायक और पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी की जीत का दावा किया है. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि मधुपुर विधानसभा सीट भाजपा की पारंपरिक सीट रही है. पिछले विधानसभा चुनाव में एनडीए के बिखराव के कारण भाजपा की हार हुई थी लेकिन इस बार उपचुनाव में एनडीए पूरी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ रहा है. उन्होंने दावा किया कि 25 हजार मत से भाजपा चुनाव जीतेगी और महागठबंधन प्रत्याशी मंत्री को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ेगा.
ईटीवी भारत से बात करते पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह
इसे भी पढ़ें-मधुपुर विधानसभा उपचुनाव: BJP ने गंगा नारायण सिंह को दिया टिकट, झामुमो के हफीजुल अंसारी को देंगे टक्कर
जनता कार्यकर्ता की मांग गंगा नारायण सिंह
भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं और जनता की मांग पर गंगा नारायण सिंह को भाजपा का प्रत्याशी बनाया गया है. उन्हें भाजपा में शामिल कराया गया है. उन्होंने पार्टी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह को एक लोकप्रिय और गरीबों और जनता के बीच काम करने वाला नेता बताया है.
झूठा सपना दिखाकर सत्ता हासिल करने का आरोप
भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान हेमंत सरकार ने झूठा सपना दिखाकर सत्ता हासिल करने का काम किया है, सरकार ने जो सपना लोगों को दिखाया और जो वादा किया था, उसे निभाने में वह पूरी तरह से असफल रही. मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में जनता जेएमएम को सबक सिखाएगी.
विधायक इरफान अंसारी के बयान पर किया पलटवार
भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने विधायक इरफान अंसारी की ओर से मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह पर एक मजदूर को बेचने वाला के बयान पर पलटवार किया है. रणधीर सिंह ने विधायक इरफान अंसारी को मित्र बताया और चुटकी लेते हुए कहा कि विधायक इरफान अंसारी मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में उनकी मदद कर रहे हैं.
ईसाई मिशनरी की आड़ में बड़े-बड़े काम करने का आरोप
विधायक रणधीर सिंह पत्थलगड़ी पर भाजपा के शासनकाल में दर्ज किए गए मुकदमे को सरकार द्वारा वापस लिए जाने के फैसले का जवाब दिया है. उन्होंने झारखंड में ईसाई मिशनरी को सबसे बड़ा असामाजिक तत्व बताया, जिसकी आड़ में बड़े-बड़े काम किए जा रहे हैं. पत्थलगड़ी का मामला संविधान को नहीं मानने वाले पर भाजपा की सरकार ने मुकदमा दर्ज करने का काम किया था. जिसको हेमंत सरकार ने वापस लेने का फैसला किया है.