झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पांच साल की बच्ची ने 18 किलोमीटर मैराथन की पूरी, जामताड़ा पहुंचने पर हुआ स्वागत - कर्माटांड़ से जामताड़ा

जामताड़ा में पांच साल की बच्ची ने 18 किलोमीटर Marathon distance पूरी कर लोगों को चौंका दिया. जामताड़ा जिला एथलेटिक्स संघ की ओर से आयोजित 18 किलोमीटर मैराथन दौड़ को पूरी करने पर बच्ची की सराहना हो रही है.

five-year-old-girl-run-marathon-in-jamtara
पांच साल की बच्ची ने 18 किलोमीटर मैराथन की पूरी, जामताड़ा पहुंचने पर हुआ स्वागत

By

Published : Dec 5, 2021, 3:51 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 5:32 PM IST

जामताड़ाः करीब 5 साल की बच्ची ने 18 किलोमीटर की मैराथन पूरी की. जामताड़ा जिला एथलेटिक्स संघ की ओर से जामताड़ा में आयोजित इस मैराथन में बच्ची के हौसले की चारों तरफ तारीफ हो रही है. 105 प्रतिभागियों के बीच मैराथन में हिस्सा लेने वाली बच्ची ने अपनी प्रतिभा से लोगों का ध्यान खींचा है. दौड़ पूरी करने पर उसका स्वागत किया गया.

ये भी पढ़ें-Cyclone Jawad: पुरी तट से टकराने से पहले कमजोर पड़ा 'जवाद', ओडिशा-बंगाल में बारिश

जामताड़ा जिला एथलेटिक संघ ने मैराथन दौड़ का आयोजन किया. इसके लिए महिला और पुरुष दोनों वर्गों में खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें 105 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस मैराथन में 5 साल की आनवी कुमारी ने भी भाग लिया. पहले आयोजकों ने उसे दौड़ में भाग लेने से रोका लेकिन उसकी जिद के आगे वे हार गए. बच्ची कर्माटांड़ से दौड़ते 18 किलोमीटर दूर जामताड़ा पहुंची तो यहां आयोजकों और मुख्य अतिथि ने उसका स्वागत किया. आयोजकों ने उसकी हौसलाअफजाई की.

देखें पूरी खबर


मुख्य अतिथि ने बच्ची का नाम दिया प्रेरणा


मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिले के उप विकास आयुक्त और पुलिस पदाधिकारी ने बच्ची के प्रतिभा और हौसले को देखते हुए उसका नामकरण भी किया. मुख्य अतिथि ने उसे प्रेरणा नाम दिया. जिले के उप विकास आयुक्त का कहना था कि ऐसे होनहार बच्ची का नाम प्रेरणा होना चाहिए.

Last Updated : Dec 5, 2021, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details