जामताड़ा: जिले में पांच महादलित परिवार अपने बच्चों के साथ अनुमंडल कार्यालय के समक्ष पास धरने पर बैठा हुआ है. पिछले दो हफ्ते से ये परिवार धरने पर बैठा है, लेकिन इसके बावजूद इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी सात एकड़ जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है. लेकिन ना तो दबंगों को गिरफ्तारी हो रही है और ना ही उनकी जमीन वापस दिलाई जा रही है.
पांच महादलित परिवार दो हफ्ते से दे रहे धरना, दबंगों के कब्जा किए गए जमीन को वापस दिलाने की मांग
जामताड़ा में पांच महादलित परिवार धरने पर बैठे हुए हैं. इनका आरोप है कि दबंगों ने इनकी जमीन पर कब्जा कर लिया और प्रशासन ना तो इन्हें जमीन दिला रही है और ना ही उनपर कोई कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें:Cyber Crime in Jamtara: पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार, बिजली बिल जमा करने के नाम पर करते थे ठगी
जामताड़ा के शिवपुरी गांव के पांच पीड़ित महादलित परिवार के सदस्य पिछले दो हफ्तों से अपने बच्चों के साथ अनुमंडल कार्यालय के समक्ष सड़क के किनारे धरना दे रहे हैं. दो हफ्ते बीत जाने के बाद भी इन महादलित परिवारों का सुध लेने वाला कोई नहीं है. धरना पर बैठे पीड़ित लोगों का कहना है कि जब तक उनके साथ इंसाफ नहीं हो जाता तब तक वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे. उनका कहना है कि उनकी सात एकड़ 19 डिसमिल गांव के दबंगों ने कब्जा कर ली है. इस मामले में ना तो आरोपी को गिरफ्तार किया जा रहा है और ना ही उनकी जमीन वापस दिलाई जा रही है.