झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आदेश की उड़ी धज्जियांः महावीर जयंती के दिन खुलेआम बिकी मछली - खुले में बिकी मछलियां

जामताड़ा हटिया परिसर में प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ती दिखी. 25 अप्रैल को भगवान महावीर की जयंती के मौके पर खुलेआम बाजार में लोग मछली बेचते हुए देखे गए.

jamtada video
जामताड़ा में खुले बाजार

By

Published : Apr 25, 2021, 5:24 PM IST

जामताड़ा: एक तो कोरोना का काल, उपर से अहिंसा का संदेश देने वाले भगवान महावीर की जयंती. इस मौके पर जामताड़ा हटिया परिसर में नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. यहां बाजार में खुलेआम मछली बिकती हुई देखी गई. जबकि प्रशासन ने इस पर रोक लगा रखी है, इसके बावजूद लोग नहीं माने और मछली बेचते हुए देखे गए.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़े-डकैतों ने दुकानदार को मारी गोली, परिजनों ने दिलेरी दिखाते हुए एक अपराधी को पकड़ा

प्रशासन के आदेश को दिखाया ठेंगा

मछली विक्रेताओं ने नियम कानून और प्रशासन के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए मछलियों की बिक्री की. महावीर जयंती के मौके पर मांस, मछली की बिक्री पर मनाही होती है. इसके साथ ही कोरोना काल में सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस में भी मांस, मछली की बिक्री पर रोक है. बावजूद इसके जामताड़ा में मांस, मछली की बिक्री की जा रही है. ऐसी हरकत प्रशासन की उदासीनता और लापरवाही को दर्शाता है. जब प्रशासन के आदेश का ही पालन नहीं हो रहा है तो कैसे कोरोना के संक्रमण पर काबू पाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details