झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में किसान मेला का आयोजन, कृषि मंत्री ने उत्कृष्ट किसानों को दिया प्रशस्ति पत्र - जामताड़ा में कृषि प्रदर्शनी

जामताड़ा में किसान मेला का आयोजन किया गया, जिसका का उद्घाटन कृषि मंत्री बादल पत्रलेख पर किया. मेले में स्टॉल लगाकर किसानों को खेती से जुड़ी जानकारी दी गई. इस मौके पर कृषि मंत्री ने उत्कृष्ट किसानों के बीच प्रशस्ति पत्र और परिसंपत्तियों का वितरण किया.

Farmers fair organized in Jamtara
किसान मेला का आयोजन

By

Published : Feb 28, 2021, 9:09 PM IST

जामताड़ा: जिले के महिला महाविद्यालय परिसर में कृषि विभाग के ओर से किसान मेला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने किया. इस मौके पर जिला उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, स्थानीय विधायक इरफान अंसारी सहित कृषि विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.

देखें पूरी खबर


इसे भी पढे़ं:भारत में जल्द लागू हो जनसंख्या नियंत्रण कानून, जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की मांग



मेले में कई किसानों ने लिया भाग
कृषि विभाग के ओर से आयोजित कृषि प्रदर्शनी में जिले भर से काफी संख्या में किसानों पहुंचे. मेले में किसानों ने अपने-अपने खेतों में उपजे फसलों का प्रदर्शनी लगाया, जिसका मंत्री बादल पत्र लेख ने मुआयना भी किया. मेले में प्रदर्शित लगाने वाले कई किसानों के बीच कृषि मंत्री ने प्रशस्ति पत्र और परिसंपत्तियों का वितरण किया. मेले में गुलाब पपीता की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों के बीच पौधा वितरण किया गया. मेले में किसानों के लिए खेती करने को लेकर उपकरण और ऑटो पोस मशीन इत्यादि करीब लाखों रुपए के परिसंपत्ति का वितरण किया गया.


4 साल में 24 लाख बिरसा किसान बनाने की घोषणा
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने किसानों को संबोधित करते हुए सरकार के ओर से किसानों के लिए चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आने वाले 4 साल में झारखंड में करीब 24 लाख बिरसा किसान तैयार किए जाएंगे, जो पूरी तरह से प्रशिक्षित होंगे, जिसमें जामताड़ा जिले के 1 लाख किसान होंगे, जो राज्य की दिशा और दशा बदलने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details