जामताड़ाः जिले के गोपालपुर पंचायत में लाखों रुपये खर्च कर उद्भव सिंचाई योजना का निर्माण कराया गया था, ताकि स्थानीय किसानों और आस-पड़ोस के किसानों को इसका लाभ मिल सके और सिंचाई कर रोजगार कर सके, लेकिन यह योजना सालों से बंद पड़ी हुई है. इसका लाभ ग्रामीण जनता को नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से योजना को चालू कराने की मांग की है.
शुरुआत में छह माह ही योजना का मिला लाभ
खेत में पानी मिले और किसान सिंचाई कर रोजगार कमा सके इस उद्देश्य से सरकार की तरफ से उद्भव सिंचाई योजना का निर्माण कराया गया. ग्रामीणों को लगा था कि अब उनके खेत में पानी मिलेगा और उन्नत खेती कर सकेंगे. रोजगार के लिए उन्हें कहीं बाहर जाना नहीं पड़ेगा, लेकिन सरकार की यह योजना सिर्फ शुरुआती दौर के छह महीने ही चली. इस छह महीने ही किसानों को पानी मिला. उसके बाद से यह बंद पड़ गई.