झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ाः जिला पशुपालन पदाधिकारी हुए सेवानिवृत्त, विदाई समारोह में साथी कर्मचारी हुए भावुक - Farewell ceremony organized in animal husbandry department

जिला पशुपालन विभाग के कर्मचारी इंद्र भूषण प्रसाद सिन्हा ने सेवानिवृत्त हुए. इस मौके पर विभाग की ओर से कर्मचारी पदाधिकारियों ने विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया था. विदाई बेला साथी कर्मचारी भावुक दिखे.

Farewell ceremony organized in animal husbandry department
कर्मचारी इंद्र भूषण प्रसाद सिन्हा

By

Published : Feb 2, 2021, 10:15 AM IST

जामताड़ा: जिला पशुपालन पदाधिकारी और विभाग के एक कर्मचारी के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई. इस मौके पर अपने पशुपालन पदाधिकारी के सेवानिवृत्त और विदाई कार्यक्रम पर विभाग के कर्मचारी और पदाधिकारी काफी भावुक दिखे.

ये भी पढ़ें- LIVE : बजट सत्र के तीसरे दिन राज्य सभा की कार्यवाही, विपक्षी दलों ने कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया

कर्मचारी को दी गई भावभीनी विदाई

इस मौके पर पशुपालन विभाग के कार्यालय परिसर में एक सादे समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें जिला पशुपालन पदाधिकारी के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें कर्मचारी और पदाधिकारियों ने फूल माला और उपहार देकर विदाई दी. साथ ही पशुपालन विभाग में वर्षों से कार्यरत एक कर्मचारी के सेवानिवृत्त होने पर कर्मचारियों ने फूल माला और उपहार देकर सम्मानित किया और उन्हें विदाई भी दी.

भाव-विभोर हुए साथी कर्मचारी

समारोह में जिला पशुपालन पदाधिकारी के सेवानिवृत्त होने के पश्चात उनके लंबे कार्यकाल और विभाग में देय सेवा और उनके कार्यों को लेकर काफी सराहना की गई. अंतिम विदाई की बेला पर सभी लोग भावुक हो उठे.

सेवानिवृत्त हुए इंद्र भूषण प्रसाद सिन्हा ने काफी कम समय के लिए जामताड़ा जिला में अपनी सेवा दी. मात्र 6 महीने में ही अपने कुशल व्यवहार और कार्य से न सिर्फ अपने विभाग के पदाधिकारियों कर्मचारियों के दिल में जगह बनाई. बल्कि आम लोगों में के दिल में भी छा गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details