जामताड़ा: जिले के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत सामलापुर गांव में स्थित है मोहली टोला. जहां मोहली जाति के दो परिवार के लोगों ने मिलकर अपने मेहनत से दो कुआं खोद डाला है. एक का नाम कोरोना और दूसरे का नाम लॉकडाउन रखा है.
बता दें कि बांस की टोकरी से अपने रोजी रोजगार चलाने वाले यह दोनों परिवार लोग गांव में घर में बैठे हुए थे. काम धंधा सब बंद पड़ा था. पानी के लेकर घर में काफी परेशानी थी. खासकर महिलाओं को पानी के लिए काफी दूर जाना पड़ता था. पानी की परेशानी को देखते हुए दोनों परिवार के लोगों ने कुआं खोदने की ठानी और दो कुएं खोद डाले. इन्होंने एक कुएं का नाम कोरोना और दूसरे का नाम रखा लॉकडाउन रखा है.
ये भी पढ़ें: लेह में फंसे झारखंड के 55 प्रवासी मजदूरों की हुई वापसी, फ्लाइट से पहुंचे रांची, राज्य सरकार दिया धन्यवाद
सरकारी मदद की है आस
दोनों मोहली जाति के परिवार के लोग अपने मेहनत से पानी के लिए कुआं तो खोद डाला है, लेकिन अब उनको सरकार की मदद की आस है. इनका कहना है कि कुआं तो खोद डाला है. लेकिन कुआं बांधने को लेकर अब उनके पास पैसे नहीं है. परिवार के लोगों का कहना है कि लॉकडाउन और कोरोना के समय में कुआ खोदा है इसलिए एक का नाम कोरोना तो दूसरे का लॉकडाउन रखा है. इन्हें भय हैं कि बरसात के मौसम में कहीं उनका कुआं धस ना जाए और उनके मेहनत पर पानी फिर न जाए. इसके लिए सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.