जामताड़ाः जिले के उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में एक्सपायरी शराब को नष्ट कर दिया है. विभाग ने भारी मात्रा में पुरानी और नहीं बिकने वाली शराब को नष्ट कर जमींदोज कर दिया. ऐसे शराब जो पीने योग्य नहीं थे, जिसका रजिस्ट्रेशन फेल हो चुका था और जो बिक नहीं पाया था, वैसे सारे शराब को नष्ट किया गया.
जामताड़ाः उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में पुरानी शराब को किया नष्ट - शराब को नष्ट
जामताड़ा उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में पुरानी और नहीं बिकने वाली शराब को नष्ट कर जमींदोज कर दिया. कड़ी सुरक्षा और दंडाधिकारी की उपस्थिति में विभाग ने नहीं पीने योग्य शराब को नष्ट कर दिया.
शराब को नष्ट कर जमींदोज किया गया
रजिस्ट्रेशन फेल शराब बोतलों को पेटी सहित किया नष्ट
कड़ी सुरक्षा और दंडाधिकारी की उपस्थिति में उत्पाद विभाग द्वारा वैसे शराब जिसका रजिस्ट्रेशन फेल हो चुका था, जो बिक नहीं पाया था और पीने योग्य नहीं था वैसे सभी शराब बोतलों को पेटी सहित नष्ट कर दिया गया. उत्पाद अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरानी शराब को नष्ट करने का आदेश था. जिसके तहत 663 पेटी बियर 377 देसी शराब जो 5593 लीटर और 3794 लीटर विदेशी शराब को नष्ट किया गया.