झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झुंड से बिछड़े गजराज का जामताड़ा के गोवा कोला गांव में उत्पात, दहशत में ग्रामीण - Elephant entered Goa Kola village

जामताड़ा में झुंड से बिछड़े हाथी ने गोवा कोला गांव में जमकर उत्पात मचाया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम हाथियों को खदेड़ने में लगी है.

elephant-entered-goa-kola-village-
गजराज का गोवा कोला गांव में उत्पात

By

Published : Oct 24, 2021, 2:07 PM IST

Updated : Oct 24, 2021, 2:15 PM IST

जामताडा: झारखंड के कई जिलों में हाथियों का आतंक जारी है. हजारीबाग, रांची, रामगढ़, गिरिडीह के बाद अब जामताड़ा से हाथी के हमले की खबर है. ताजा मामले में झुंड से बिछड़े एक हाथी ने जिले के गोवा कोला गांव में जमकर उत्पात मचाया है.

ये भी पढ़ें- रांची के कांके में गजराज का टेरर, युवक को सूड़ में उठाकर पटका, कई घरों को रौंदा

झुंड से बिछड़ा तो मचाया उत्पात

खबर के मुताबिक गोवा कोला गांव में झुंड से अलग हो गये एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया है. स्थानीय लोगों के अनुसार शनिवार की सुबह जब लोग अपने घरों में सोये हुए थे तब अचानक एक हाथी भटकता हुआ गांव में घुस गया और एक घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. गांव में हाथी घुसने की सूचना मिलते ही अफरा तफरी मच गई.

देखें वीडियो

हाथी को भगाने में जुटी वन विभाग की टीम

ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम गांव पहुंच गई है. हाथी को गांव से भगाने की कोशिश की जा रही है. आम लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है, ताकि वे हाथी से दूर रहें. फिलहाल झुंड से बिछड़ा हाथी गोवा कोला के जंगल में डेरा जमाए हुए है. वन विभाग शाम होने का इंतजार कर रहा है. अंधेरा होने के बाद हाथी को भगाया जाएगा.

गांव में कई बार हो चुका है हमला

गांव वालों के अनुसार आए दिन जामताड़ा और उसके आसपास के इलाके में हाथी उत्पात मचाते रहते हैं. हाथियों के हमले में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है. ग्रामीणों ने वन विभाग पर पूरे मामले में संवेदनहीनता बरतने का आरोप लगाया. उन्होने कहा कि वन विभाग की निष्क्रियता का खामियाजा यहां की जनता भुगत रही है.

Last Updated : Oct 24, 2021, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details