झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा: चरम पर राजनीतिक तापमान, बैनर-पोस्टर और झंडे से पटा पूरा जामताड़ा शहर

जामताड़ा में प्रचंड गर्मी, तपती धूप के साथ साथ राजनीतिक तापमान भी चरम पर है. पूरा बाजार झारखंड मुक्ति मोर्चा और भाजपा के झंडा, बैनर-पोस्टर से पाट दिया गया है. वहीं महागठबंधन और भाजपा के नेता स्टार प्रचारकों का जुटान होने लगा है.

By

Published : May 13, 2019, 7:50 AM IST

लगाए गए बैनर-पोस्टर

जामताड़ा: राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज हो गई है. महागठबंधन के दिग्गज और भाजपा के नेता का संथाल में जुटान होने लगा है. प्रचार अभियान तेज कर राजनीतिक दल के नेता वोटरों को अपने अपने पक्ष में लुभाने का प्रयास करने लगे हैं.

चुनाव प्रचार तेज

स्टार प्रचारकों का जुटान
जामताड़ा में प्रचंड गर्मी तपती धूप के साथ साथ राजनीतिक तापमान भी चरम पर है. राजनीतिक सरगर्मियां भी काफी तेज हो गई है. महागठबंधन और भाजपा के नेता स्टार प्रचारकों का जुटान होने लगा है. राजनीतिक दल के नेताओं ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है.

बाजार बैनर-पोस्टर से पटा
पूरे जामताड़ा बाजार को झारखंड मुक्ति मोर्चा और भाजपा के झंडा, बैनर-पोस्टर से पाट दिया गया है. महागठबंधन के नेता दुमका लोकसभा सीट के साथ-साथ संथाल की सीटों पर अपना प्रचार अभियान और तेज कर दिया है, तो वहीं भाजपा दुमका लोकसभा सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा के गढ़ को खत्म कर संथाल की तीनों सीट को हथियाने की फिराक में है. इसे लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास और भाजपा के केंद्रीय नेता सहित स्थानीय नेता लगे हुए हैं.

'भाजपा ही अपनी जीत दर्ज कराएगी'
भाजपा नेता का दावा है कि वह दुमका लोकसभा सीट के साथ संथाल की तीनों सीट पर इस बार जीतेंगे और भाजपा का परचम लहराएगा. भाजपा के नेता ने झारखंड मुक्ति मोर्चा और दुमका लोकसभा के प्रत्याशी शिबू सोरेन को एक कमजोर प्रत्याशी बता रहे हैं. इनका कहना है कि शिबू सोरेन अब बूढ़े हो गए हैं, थक गए हैं, इनसे अब कोई काम होने वाला नहीं है. इसलिए इस बार दुमका से भाजपा ही अपनी जीत दर्ज कराएगी.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में हिंसक झड़प के बाद लगा धारा 144, प्रशासन पर हमले के बाद लिया गया निर्णय

'शिबू सोरेन एक संघर्षशील नेता हैं'
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता विनोद पांडेय ने कहा कि संथाल झामुमो का गढ़ है और दुमका लोकसभा सीट से शिबू सोरेन इस बार ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे. भाजपा द्वारा शिबू सोरेन को बूढ़े और कमजोर प्रत्याशी करार दिए जाने पर पार्टी के नेता का कहना था कि शिबू सोरेन एक संघर्षशील नेता हैं. पहले भी संघर्ष करते रहे हैं और आज भी संघर्ष कर रहे हैं. इस बार यहां की जनता ऐतिहासिक जीत दर्ज कराएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details