झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आग तापने क्रम में बुजुर्ग महिला झुलसी, सदर अस्पताल जामताड़ा में जीवन और मौत के बीच लड़ रही है जंग - झारखंड न्यूज

इन दिनों जामताड़ा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे मौसम में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते हैं, लेकिन सावधानी बरतना भूल जाते हैं. एक ऐसा ही मामला जामताड़ा में आया है. जिसमें आग तापने के क्रम में एक बुजुर्ग महिला बुरी तरह से झुलस (Elderly Woman Scorched In Bonfire) गई है. फिलहाल वह जामताड़ा के सदर अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है.

Elderly woman scorched in Jamtara
Sadar Hospital Jamtara

By

Published : Jan 8, 2023, 2:35 PM IST

जामताड़ा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के तेतुलबीटा गांव में आग तापने के क्रम में एक वृद्ध महिला बुरी तरह झुलस (Elderly woman scorched in Jamtara) गई है. जामताड़ा सदर अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है. चिकित्सक के अनुसार महिला की स्थिति गंभीर है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ठंड से बचाव को लेकर शनिवार की रात में परिवार के लोग घर के आंगन में आग जलाकर ताप रहे थे. इसी क्रम में पारो देवी के कपड़े में आग पकड़ ली. जिसमें वह बुरी तरह झुलस गई. आनन-फानन में परिवार के लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने उसका इलाज शुरू किया.

ये भी पढे़ं-जामताड़ा में सरकारी काम में अनियमितता, न्यूनतम मजदूरी दर के हिसाब नहीं हो रहा भुगतान

जीवन और मौत के बीच जंग लड़ रही है महिलाः इलाज कर रहे चिकित्सक से मिली जानकारी के अनुसार आग से झुलसी महिला का कमर से लेकर पैर तक का हिस्सा बुरी तरह से झुलस गया है. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो चुकी है. फिलहाल बुजुर्ग महिला अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ (Battle Between Life And Death) रही है. सदर अस्पताल के डॉक्टर और चिकित्सा कर्मी उसका इलाज कर रहे हैं, लेकिन वृद्ध महिला पीड़ा से कराह रही है.

जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंडः आपको बता दें कि इन दिनों जामताड़ा जिले में कड़ाके की ठंड पड़ (Severe Cold In Jamtara District) रही है. जिले का पारा काफी नीचे गिर गया है. इस कड़ाके की ठंड में खासकर गरीब तबके के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मजदूरों और रिक्शा चालकों को काम पर जाने में खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही स्कूली बच्चों को भी सुबह के वक्त स्कूल के लिए तैयार होने में परेशानी हो रही है. हालांकि कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गई है. साथ ही गरीबों और जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details