झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ईडी ने साइबर अपराधियों के खिलाफ कसा शिकंजा, संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई हुई तेज - जामताड़ा क्राइम न्यूज

जामताड़ा में साइबर अपराधियों के खिलाफ ईडी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. साइबर ठगी कर अकूत संपत्ति अर्जित करने वाले साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति जब्त की जा रही है.

cyber criminals in Jamtara
साइबर थाना

By

Published : Mar 12, 2021, 9:39 AM IST

जामताड़ा: साइबर अपराधियों पर ईडी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. ईडी ने तीन साइबर अपराधी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए साइबर से अर्जित किए गए अकूत संपत्ति जब्त करने की तैयारी तेज कर दी है. नारायणपुर थाना के मिरगा गांव में प्रदीप मंडल नाम के साइबर अपराधी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाखों की चल-अचल संपत्ति ईडी ने जब्त की है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रांची: सदर पश्चिमी अंचल के इंस्पेक्टर करेंगे सचिन हत्याकांड मामले की जांच

3 साइबर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज

ईडी अब तक 3 साइबर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. जामताड़ा साइबर के गढ़ माने जाने वाले नारायणपुर थाना क्षेत्र के मिरगा गांव के प्रदीप मंडल के अलावा युगल मंडल और संतोष यादव नाम के तीन साइबर अपराधी के खिलाफ ईडी ने मामला दर्ज कर लिया है. उन पर करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.

ईडी में पुलिस ने भेजा प्रस्ताव

साइबर थाना की पुलिस ने साइबर ठगी कर संपत्ति अर्जित करने वाले कुल 14 साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रस्ताव ईडी को भेजा है, जिसमें ईडी ने अब तक तीन साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की है. जामताड़ा साइबर अपराध के मामले में हब माना जाता है. देश के हर कोने में जामताड़ा साइबर अपराध का नेटवर्क फैला हुआ है. देशभर में जामताड़ा साइबर हब के नाम से विख्यात है और पूरी तरह से जिला साइबर अपराध के मामले में बदनाम हो चुका है.

ये भी पढ़ें-11वीं राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हाॅकी चैंपियनशिप की तैयारी शुरू, DC ने लिया स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ का जायजा

दर्जनों साइबर अपराधी राडार पर

साइबर थाना की पुलिस ने अटूट संपत्ति अर्जित करने वाले साइबर अपराधियों को चिन्हित कर सूची बनाई है, जो ईडी और पुलिस के रडार पर है. साइबर अपराधियों की सूची तैयार कर ईडी के पास प्रस्ताव भेजने की तैयारी कर रही है. ईडी की ओर से देश में पहली बार साइबर अपराधी के खिलाफ संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई बड़ी मानी जा रही है. ईडी ने साइबर अपराधियों के संपत्ति के जब्त किए जाने की कार्रवाई और शिकंजा कसने से साइबर अपराध पर काफी हद तक कमी आने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details