जामताड़ा: दुमका लोकसभा के भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए सांसद ने हिंदू विरोधी और तुष्टिकरण की नीति अपनाने का आरोप लगाया है. सांसद ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार झारखंड में उर्दू को दूसरी भाषा का दर्जा देकर और हिंदी को हटाकर तुष्टिकरण कर रही है. सांसद ने कहा कि हिंदू के प्रति सरकार का नजरिया ठीक नहीं है. सांसद ने कहा कि जिस तरह से सरकार ने उर्दू को द्वितीय भाषा की मान्यता देकर हिंदी को हटाया है. इससे साबित होता है कि सरकार तुष्टीकरण की नीति अपना रही है जो ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है.
दुमका सांसद सुनील सोरेन ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, लगाया हिंदू विरोधी होने का आरोप - ETV News Jharkhand
दुमका सांसद सुनील सोरेन ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार पर हिन्दू विरोधी और तुष्टिकरण की नीति अपनाने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने शिवरात्रि पर पुलिस द्वारा देवघर में श्रद्धालुओं पर लाठीचार्च की भी कड़ी निंदा की.
![दुमका सांसद सुनील सोरेन ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, लगाया हिंदू विरोधी होने का आरोप Dumka MP](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14611622-thumbnail-3x2-sunilsoren.jpg)
इसे भी पढ़ें:गिरिडीह विधायक पर भाजपा का सीधा हमला, पूछा- नक्सली भगवान किस्कू के साथ क्या है संबंध
देवघर में महाशिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं पर लाठीचार्ज की निंदा:भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने महाशिवरात्रि पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर देवघर में श्रद्धालुओं पर पुलिस द्वारा किए गए बल प्रयोग की तीव्र निंदा की. सांसद ने इसे लेकर हेमंत सरकार पर हमला बोला. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि बाबा बैद्यनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया गया, जिससे सरकार का असली चेहरा सामने आ गया है. दुमका लोकसभा भाजपा सांसद सुनील सोरेन से एक समारोह में भाग लेने जामताड़ा पहुंचे थे. जहां उन्होंने झारखंड सरकार पर हमला किया और कई आरोप लगाए.