झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद सुनील सोरेन ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा- राजनीतिक फायदा के लिए केंद्रीय योजना में कर रहे देरी - jamtara news

दुमका के बीजेपी सांसद सुनील सोरेन ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. सांसद सुनील सोरेन (MP Sunil Soren) ने हेमंत सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उसे धन संग्रह करने वाली सरकार बताया है.

Dumka BJP MP Sunil Soren targeted Hemant government
दुमका के बीजेपी सांसद सुनील सोरेन ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

By

Published : Jul 13, 2021, 9:24 PM IST

जामताड़ा:दुमका लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनील सोरेन ने झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा है. सांसद सुनील सोरेन ने कहा है कि करीब डेढ़ साल की इस सरकार में कोई विकास का काम नहीं हुआ. सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि एक डेढ़ साल के कालखंड में एक भी पूल सरकार की ओर से नहीं बनाया गया. वर्तमान सरकार में कोई भी काम नहीं हो पाया है. ना कोई विकास काम हो पाया है, सड़कें बिजली की स्थिति दयनीय है. सांसद सुनील सोरेन ने हेमंत सरकार को धन संग्रह करने वाली सरकार बताया.

इसे भी पढ़ें-झारखंड के नए राज्यपाल रमेश बैस का मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों ने किया स्वागत, कल होगा शपथ ग्रहण समारोह


देवघर में बने एम्स और एयरपोर्ट केंद्र सरकार की देन

दुमका बीजेपी सांसद सुनील सोरेन ने देवघर में बने एम्स (AIIMS) और एयरपोर्ट को लेकर हो रही राजनीति की चर्चा करते हुए देवघर एम्स को केंद्र सरकार की देन बताया. सांसद सुनील सोरेन ने बताया कि देवघर में बने एम्स और एयरपोर्ट संथाल परगना का एक महत्वपूर्ण संस्था है, जो कि बीजेपी की केंद्र सरकार की देन है. लेकिन झारखंड सरकार अपनी वाहवाही और आपना राजनीतिक फायदा लेने को लेकर तरह-तरह की अड़चन लगाकर काम को रोककर रखना चाहती है. इसका नुकसान संथाल परगना के लोगों को उठाना पड़ रहा है. सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि देवघर का एम्स चालू होने से यहां के लोगों को भी लाभ होगा. एयरपोर्ट और एम्स का उद्घाटन नहीं हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण बताया गया.

देखें पूरी खबर


पार्टी के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे सांसद

बता दें कि दुमका लोकसभा के सांसद सुनील सोरेन जामताड़ा पार्टी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. पार्टी के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की और हेमंत सरकार पर निशाना साधा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details