जामताड़ाःजिला में मौसम ने करवट ली. मौसम का मिजाज बदलने से जामताड़ा में बारिश लगातार हो रही है. इस बारिश से ठंड बढ़ी है. जिससे यहां आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. बारिश से बढ़ी कनकनी की वजह से लोग घरों में ही दुबके नजर आए.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Weather Updates: बारिश ने बढ़ाई ठंड, कोहरे की चादर में लिपटी रांची
जामताड़ा में बारिश से ठंड बढ़ी है. मौसम में हुई इस तब्दीली में शहर का नजारा ही बदल गया. घने कोहरे और काले बादल की वजह से दिन में रात जैसा नजारा दिखाई देने लगा. इस बेमौसम बारिश ने जामताड़ा में ठंड बढ़ा दिया. इस वजह से काम पर निकले लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा. शहर में लगातार हल्की बूंदाबांदी देर रात से बारिश होने से आम जनजीवन पर भी इससे खासा असर पड़ा है. आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो कर रह गया है. लोग घरों में ही दुबके रहना पसंद कर रहे हैं. लेकिन सबसे ज्यादा बुरा असर रोज कमाने खाने वाले गरीबों पर देखा जा रहा है. बारिश में भीगकर वह अपनी रोजी-रोटी और जरूरत से काम के लिए निकल रहे हैं.
रोजी रोजगार पर पड़ रहा प्रभावः बेमौसम बारिश से छोटे-छोटे व्यवसाय करने वाले व्यवसाय एवं उनके रोजगार पर भी काफी प्रभाव पड़ रहा है. स्थानीय व्यवसायी का कहना है कि इस बेमौसम बारिश से आम जनजीवन पर जहां काफी प्रभाव पड़ा है, वहीं उनकी परेशानी भी बढ़ गयी है. व्यवसाय पर भी इस लॉकडाउन में प्रभाव पड़ रहा है. उसपर इस बेमौसम की बारिश ने परेशान किया है. स्थानीय लोग इस ठंड और बारिश से बचाव के लिए जिला प्रशासन से पहल करने की मांग की है.