झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में दिव्यांगजनों को तीन माह से नहीं मिली पेंशन, दिव्यांग भटकने के लिए मजबूर - दिव्यांगजनों को पेंशन

जामताड़ा में कई महीनों से दिव्यांगजनों को पेंशन नहीं मिल पा रही है. नतीजतन दिव्यांगजन पेंशन के लिए भटकने को मजबूर हैं. दिव्यांग बच्चे के साथ जिला उपायुक्त से गुहार लगाने पहुंचे पिता ने बताया कि उन्हें 3 महीने से पेंशन नहीं मिली है.

divyangjans-in-jamtara-have-not-received-pension-for-three-months
जामताड़ा में दिव्यांगजनों को तीन माह से नहीं मिली पेंशन

By

Published : Mar 11, 2021, 4:24 PM IST

Updated : Mar 11, 2021, 4:51 PM IST

जामताड़ा :जामताड़ा में कई महीनों से दिव्यांगजनों को पेंशन नहीं मिल पा रही है. नतीजतन दिव्यांगजन पेंशन के लिए भटकने को मजबूर हैं. कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं. दिव्यांग बच्चे के साथ जिला उपायुक्त से गुहार लगाने पहुंचे पिता ने बताया कि उन्हें 3 महीने से पेंशन नहीं मिली है. तीन-चार दिन से वे रोजाना डीसी से मिलने आ रहे हैं, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पा रही है.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-फिजा में घुलता जहरः स्पंज प्लांट्स से निकलने वाले धुंए से जनजीवन प्रभावित, विभाग मौनदिव्यांग के पिता ने बताया कि बच्चे की मां नहीं है. इससे उसी को बच्चे की परवरिश करनी पड़ती है. वहीं पेंशन रूकी होने से उसे लेकर आना पड़ता है. इससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय समाजसेवियों ने सरकार से दिव्यांगजनों के पेंशन का शीघ्र भुगतान करने की मांग की है. दिव्यांग जनों को पेंशन की राशि भुगतान के संबंध में विभाग के पदाधिकारी और जिला प्रशासन चुप्पी साधे है. इस बारे में संबंधित विभाग के कार्यालय के पदाधिकारी से पूछताछ करने पर पता चला कि सरकार से आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है. पेशन के लिए आवंटन नहीं होने से दिव्यांगजनों का भुगतान नहीं हो पा रहा है. आवंटन आते ही भुगतान कर दिया जाएगा, हालांकि कब आवंटन प्राप्त होगा यह कहना मुश्किल है.
Last Updated : Mar 11, 2021, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details