झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक, उपायुक्त ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश - कोरोना को लेकर जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक,

जामताड़ा में कोरोना वायरस को लेकर बनाई गई जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक जामताड़ा में आयोजित हुई. इसमें उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

meeting, बैठक
बैठक करते उपायुक्त

By

Published : Mar 30, 2020, 7:41 PM IST

जामताड़ा:कोविड-19 के रोकथाम और इसके संक्रमण से बचाव को लेकर जिला स्तर पर बनाए गए जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सोमवार को जिला समाहरणालय के सभागार भवन में आयोजित हुई. जिसमें जिले के आपूर्ति विभाग, जेएसपीएलस, स्वास्थ विभाग समेत सभी बीडीओ-सीओ ने भाग लिया. इस बैठक में जिले के पुलिस अधीक्षक, आपदा विभाग के पदाधिकारी, जिला के उप विकास आयुक्त ने भी भाग लिया.

देखें पूरी खबर
इस बैठक में कोरोना को लेकर जिले में किए गए तैयारियां कार्रवाई के बारे में चर्चा की गई. इसके साथ ही राज्य सरकार की तरफ से दिए गए निर्देश और ल़ॉकडाउन में जरूरतमंदों को राशन सामग्री उपलब्ध कराने को लेकर किए जा रहे हैं तैयारी की समीक्षा की गई. इस दौरान उपायुक्त ने 3 माह के अग्रिम राशन का वितरण करने और जिनका कार्ड नहीं है उन्हें राशन उपलब्ध कराने के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग को संबंधित सारी सामग्री और दवा की खरीदारी के लिए आवश्यक निर्देश दिया. इसके अलावा यह भी हिदायत दी कि मामले में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.ये भी पढ़ें-रांचीः लॉकडाउन के बावजूद लगा सब्जी बाजार, प्रशासन ने नागरिकों को खदेड़ा

उपायुक्त गणेश कुमार ने कोरोना को लेकर बनाई गई जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में किए गए कार्रवाई और समीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में कोरोना को लेकर जो तैयारी की गई है, उसकी समीक्षा की गई. इसके साथ ही लॉकडाउन की स्थिति में सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के तहत सभी कार्डधारी और लाभुकों को 3 माह की अग्रिम राशन दिए जाने के अलावे जिनका कार्ड नहीं है उन्हें भी राशन उपलब्ध कराने को लेकर समीक्षा की गई. पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया है कि वह इसे सुनिश्चित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details