जामताड़ा: जिला समाहरणालय के सभागार भवन में शुक्रवार को जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले के सभी विभाग के पदाधिकारियों ने भाग लिया. इस दौरान विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लेकर बारीकी से समीक्षा की गई.
अभियंता के 1 दिन का वेतन रोकने का आदेश
समीक्षा के उपरांत उपायुक्त गणेश कुमार ने पदाधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान अनुमति लिए बीना अनुपस्थित रहने के कारण उपायुक्त ने लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता के 1 दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया, साथ ही संबंधित विभाग के पदाधिकारी को संतोषजनक कार्य नहीं करने पर जमकर फटकार लगाई. बैठक में सीडीपीओ की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार वितरण की गुणवत्ता खराब और कम देने का मामला भी उठाया गया, जिस पर उपायुक्त ने आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.