झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा: जिला समन्वय समिति की बैठक, DC ने की विकास कार्यों की समीक्षा - jamtara dc

जामताड़ा में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की बारीकी से समीक्षा की गई. समीक्षा के उपरांत उपायुक्त ने पदाधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया.

जिला समन्वय समिति की बैठक
District Coordination Committee

By

Published : Feb 21, 2020, 10:24 AM IST

जामताड़ा: जिला समाहरणालय के सभागार भवन में शुक्रवार को जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले के सभी विभाग के पदाधिकारियों ने भाग लिया. इस दौरान विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लेकर बारीकी से समीक्षा की गई.

देखें पूरी खबर

अभियंता के 1 दिन का वेतन रोकने का आदेश

समीक्षा के उपरांत उपायुक्त गणेश कुमार ने पदाधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान अनुमति लिए बीना अनुपस्थित रहने के कारण उपायुक्त ने लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता के 1 दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया, साथ ही संबंधित विभाग के पदाधिकारी को संतोषजनक कार्य नहीं करने पर जमकर फटकार लगाई. बैठक में सीडीपीओ की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार वितरण की गुणवत्ता खराब और कम देने का मामला भी उठाया गया, जिस पर उपायुक्त ने आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें-वर्दीवाले ने चाकू के बल पर किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर करता था युवती को ब्लैकमेल

आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार वितरण की जांच

बैठक में उपायुक्त ने मिहिजाम और जामताड़ा नगर पंचायत में बंद पड़े शौचालय को अविलंब खोलने संबंधित नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया. बता दें कि जामताड़ा और मिहिजाम दो नगर पंचायत है, जहां लाखों की लागत से सामुदायिक शौचालय तो बना दिया गया है, लेकिन सभी सामुदायिक शौचालय में ताला लटका हुआ है. इसकी उपयोगिता नहीं हो पा रही है. इसके शिकायत पर उपायुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details