झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा: बंगाल से सटे इलाकों में कोरोना संक्रमण का ज्यादा खतरा, विषम परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासन तैयार - जामताड़ा के बंगाल से सटे इलाकों में कोरोना संक्रमण का खतरा

कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा जामताड़ा के करमाटांड़ और मिहिजाम में ज्यादा है. इन इलाकों से सटे पश्चिम बंगाल के चिरेका रेल नगरी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जामताड़ा में संक्रमण फैलने की संभावना मंडराने लगा है. हालांकि जिला प्रशासन का कहना है कि वे हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं.

District administration ready to deal with corona infection in Jamtara
डीसी

By

Published : Jun 3, 2020, 4:31 PM IST

जामताड़ा: जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की पूरी टीम इस विकट परिस्थिति में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए पूरी सतर्कता बरत रही है.

देखें पूरी खबर

बंगाल से सटे इलाकों में ज्यादा खतरा

कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा जामताड़ा के करमाटांड़ और मिहिजाम में ज्यादा है. इन इलाकों से सटे बंगाल के चिरेका रेल नगरी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जामताड़ा में संक्रमण फैलने की संभावना मंडराने लगा है. ऐसे में दूसरे राज्यों से कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ गया है. हालांकि इसको लेकर जामताड़ा प्रशासन और स्वास्थ विभाग की पूरी टीम विषम परिस्थिति से निपटने को लेकर पूरी तरह से तैयार है. इसको लेकर पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है और कोरोना मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है. कोविड-19 के प्रभारी डॉक्टर दुर्गेश झा ने बताया कि जामताड़ा, मिहिजाम, पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे होने के कारण जिले में कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ गई है.

और पढ़ें- गांधी ग्राम के भूमिहीनों को मिलेगा अपना घर, ईटीवी भारत पर खबर दिखाने के बाद मिला पीएम आवास योजना का लाभ

कोविड-19 प्रभारी डॉ. दुर्गेश झा इस विषम परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना और खतरा को देखते हुए जामताड़ा जिला प्रशासन भी एहतियात के तौर पर पूरी सतर्कता बरत रही है. स्वास्थ विभाग की ओर से सैंपल कलेक्शन लेकर लोगों को चिन्हित कर क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. साथ ही इसको लेकर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. उपायुक्त गणेश कुमार ने बताया कि पश्चिम बंगाल से सटे होने के कारण संक्रमित मरीज के आने-जाने से विषम परिस्थिति उत्पन्न हो जाती है. इससे निपटने को लेकर जामताड़ा जिला प्रशासन पूरी तैयारी की है.

बंगाल से मिहिजाम पहुंचा कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि पश्चिम बंगाल से कोरोना संक्रमित मरीज भाग कर जामताड़ा के करमाटांड़ के सुब्दुडीह गांव पहुंचा था. जिसे कोविड-19 हॉस्पिटल में रखा गया है. वहीं, मिहिजाम से सटे चिरेका रेल नगरी में कोरोना पॉजिटिव महिला पाई गई है. जिसके संपर्क में मिहिजाम के कई लोगों के आने की सूचना है. बताया जाता है कि सुब्दुडीह गांव से पाया गया संक्रमित मरीज का मिलना जुलना काफी लोगों से हुआ है. प्रशासन दोनों मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों का सैंपल कलेक्शन कर जांच के लिए भेजा है. अब उनके रिपोर्ट आने का इंतजार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details