झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा: सफाई कर्मियों को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित - जामताड़ा जिला प्रशासन ने सफाई कर्मियों को सम्मानित किया

जामताड़ा नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को जिला प्रशासन ने सम्मानित किया. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त ने सभी नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को वस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

district administration honored Cleaners of Nagar Panchayat in jamtara
सम्मानित करते उपायुक्त

By

Published : Jul 3, 2020, 8:15 AM IST

जामताड़ा: जिले में कोविड-19 की लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले चिकित्सक, डॉक्टर, पुलिसकर्मी, प्रशासनिक पदाधिकारी के अलावे समाजसेवी को जिला प्रशासन ने उन्हें कोरोना योद्धा के रूप में सम्मान देने का काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को जामताड़ा दूलाडीह नगर भवन में आयोजित समारोह में जामताड़ा नगर पंचायत के सभी सफाई कर्मियों को जिला प्रशासन ने सम्मान देने का काम किया. नगर पंचायत के सभी सफाई कर्मियों को जिले के उपायुक्त ने नए वस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया.

देखें पूरी खबर

इस मौके पर उपायुक्त गणेश कुमार ने कोविड-19 के लड़ाई में सफाई कर्मियों के द्वारा किए गए उनके योगदान को काफी महत्वपूर्ण बताया और उनके किए गए कार्य को काफी सराहा. उपायुक्त ने बताया कि जामताड़ा जिला प्रशासन इस कोविड-19 की लड़ाई में हर एक स्तर पर जिला प्रशासन सभी वर्ग के लोगों को सम्मान देने का काम कर रहा है. इसी कड़ी में सफाई कर्मियों ने जो योगदान दिया है उनको भी सम्मान देने का काम किया गया.

ये भी देखें-सीएम हेमंत ने दुमका और देवघर के उपायुक्त से की बात, कहा- संक्रमण काल में नहीं होगा श्रावणी मेला का आयोजन

उपायुक्त ने बताया कि जिले के लोगों का इस कोविड-19 के लड़ाई में जिला प्रशासन का साथ है. जिसका परिणाम है कि आज इस लड़ाई में जामताड़ा जिला पूरी तरह से कोरोना मुक्त होने में फिलहाल सफल रहा है और पूरी तरह नियंत्रण में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details