जामताड़ा: जिला प्रशासन ने एनजीओ के साथ बैठककर इस वैश्विक आपदा स्थिति में एनजीओ के प्रतिनिधियों से जिला प्रशासन का साथ देने जिले में जरूरतमंद लोगों को सेवाभाव से कार्य करने के लिए आगे आकर काम करने का आह्वान किया. बुधवार को जिला समाहरणालय भवन के सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में जिले के सभी एनजीओ प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई. जिसमें जिला के सभी एनजीओ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में भाग लेने वालेसभी स्वयंसेवी संगठन के लोगों ने इस वैश्विक महामारी में अपने स्तर से किए जा रहे कार्य को लेकर जिला प्रशासन को अवगत कराया.
बैठक में जामताड़ा जिले के उपायुक्त गणेश कुमार ने जिले के सभी स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों से इस वैश्विक महामारी आपदा के समय जिला प्रशासन के साथ देकर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनेटाइजर लोगों के बीच उपलब्ध कराने ज्यादा से ज्यादा सोशल डिस्टेंसिग के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करने और ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने में सहयोग करने की अपेक्षा की.
जामताड़ा: जिला प्रशासन ने की NGO के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, कोरोना महामारी में सहयोग करने की अपील - जिला प्रशासन ने की बैठक
जामताड़ा में जिला प्रशासन ने एनजीओ के साथ बैठक कर कोरोना महामारी में जिला प्रशासन का सहयोग करने और लोगों को मदद पहुंचाने के लिए आगे आकर सेवा प्रदान करने और कार्य करने का आह्वान किया.
ये भी पढ़ें-लालू यादव के डॉक्टर उमेश प्रसाद का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, समर्थकों ने ली राहत की सांस
कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को लेकर लगाए गए लॉकडाउन में ग्रामीण क्षेत्रों तथा कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में जामताड़ा जिला प्रशासन इस आपदा की स्थिति में एनजीओ का सहयोग लेने के लिए प्रयास किया है, ताकि सभी क्षेत्रों में एनजीओ को साथ लेकर लोगों को परेशानी से बचाया जा सके और उनको जरूरत के मुताबिक राशन भी उपलब्ध कराया जा सके.