जामताड़ा: हनुमान जयंती के मौके पर जामताड़ा में हनुमान मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. जहां काफी धूमधाम, हर्षोल्लास और भक्तिपूर्ण माहौल में भगवान हनुमान का जन्म उत्सव मनाया गया. जामताड़ा कोर्ट रोड स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तों के द्वारा हनुमान जयंती के पावन अवसर पर पूजा अर्चना की गयी. श्रद्धालुओं ने अपनी मनोकामना के लिए भगवान से आशीर्वाद मांगा.
इसे भी पढ़ें- हनुमान जयंती 2022ः हरि नाम से गूंजा अंजन धाम, सांसद-ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने लगाई हाजिरी
इस मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा हनुमान जयंती के मौके पर बजरंग बली को 56 भोग और 1 क्विंटल खीर का भोग लगाया गया. पूजा पाठ के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इस पाव अवसर पर महिला श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर परिसर में सुंदर पाठ का आयोजन किया गया. हनुमान मंदिर के पुजारी ने बताया कि राम नवमी को राम उत्सव और चैत्र पूर्णिमा को भगवान हनुमान का जन्म उत्सव काफी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. रामभक्त हनुमान अपने हर भक्त की मनोकामना पूर्ण करते हैं और उनके सारे कष्ट हर लेते हैं.
प्रत्येक वर्ष भगवान हनुमान का जन्म उत्सव के मौके पर जामताड़ा कोर्ट रोड स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती काफी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. यहां तक की भक्तों ने केक काटकर भगवान का जन्म उत्सव मनाया. कोरोना की वजह से दो साल तक मंदिर बंद रहे. इस वजह से भक्त मंदिरों में जाकर पूजा पाठ नहीं कर पाए. लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण की कमी को लेकर मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा. इसलिए इस बार हनुमान जयंती के मौके पर भक्तों में काफी उत्साह देखा गया.