जामताड़ा:अवैध खनन और परिवहन को लेकर उपायुक्त फैज अहमद ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उपायुक्त ने सोमवार को जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक ली. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अवैध खनन और परिवहन पर तुरंत रोक लगाएं.
यह भी पढ़ें:बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि पहले दिए गए निर्देश पर क्या कार्रवाई हुई इसका एक प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं. इसके अलावा अवैध कोयला खनन के संबंध में जिला खनन पदाधिकारी से जानकारी ली गई. उपायुक्त ने वन क्षेत्र में पड़ने वाले सभी मुहानों की भराई करने को लेकर सख्त निर्देश दिए. भराई किए गए मुहानों को फिर नहीं खोला जाए इसकी निगरानी की जवाबदेही कोलियरी प्रबंधन और स्थानीय पुलिस की होगी. उपायुक्त ने अवैध कोयला का कारोबार करने वालों को चिन्हित कर एफआईआर करने के भी निर्देश दिए. इसके साथ ही पुलिस विभाग को फोर्स उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने कहा कि वन कटाई की जानकारी मिलते ही संबंधित विभाग के लोग छापेमारी करें और लोगों को जेल भेजने की कार्रवाई करें. किसी भी हालत में वनों की कटाई नहीं हो. बता दें कि हर महीने उपायुक्त खनन टास्क फोर्स की बैठक लेते हैं और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हैं.