जामताड़ा: जिले में विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को उपायुक्त से मिला. कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त को एक मांगपत्र सौंपा और समस्याएं रखीं. इसमें गरीबों के छह महीने का बिजली बिल माफ करने के लिए कहा गया. निजी विद्यालयों के बच्चों की फीस 6 माह तक की माफ करने के लिए कही गई. जिले में चल रहे एंबुलेंस का संचालन सुचारू रूप से करने के लिए कहा गया.
जामताड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल समस्याओं को लेकर डीसी से मिला, सौंपा मांगपत्र - Demand to waive school fees in Jamtara
जामताड़ा में विभिन्न मांगों और समस्याओं को लेकर जामताड़ा जिले की भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिले के उपायुक्त से मिला. जिला के उपायुक्त से मिलकर भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने मांगपत्र सौंपा. मांगपत्र के जरिए उन्होंने समस्या का निदान करने की मांग की.
कुम्हार के बर्तन को बाजार में बेचने की अनुमति देने के लिए कहा गया. प्रवासी मजदूरों को वाहन उपलब्ध कराने, उन्हें भोजन और रोजगार देने की मांग की गई. क्वॉरेंटाइन सेंटर में जेनरेटर, भोजन, पानी आदि की सुविधा देने की मांग भाजपा के कार्यकर्ताओं ने की है. मांग को लेकर उपायुक्त को दिए गए मांगपत्र और समस्या का जिक्र करते हुए जामताड़ा भाजपा जिला महामंत्री सोमनाथ सिंह ने बताया कि बाहर से काफी संख्या में प्रवासी मजदूर आ रहे हैं. लेकिन उन्हें वाहन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. जबकि प्रशासन को वाहन उपलब्ध कराना है.