झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डीसी से मिला जामताड़ा कोर्ट के अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल, विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत - जामताड़ा न्यायालय के अधिवक्ताओं की मांग

जामताड़ा कोर्ट के अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला. इस दौरान अधिवक्ताओं ने उपायुक्त से मिलकर अपनी समस्या और परेशानी से अवगत कराया. इसके साथ ही इसके समाधान करने की मांग की.

Delegation of advocates of Jamtara court met with DC
डीसी से मिला अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल

By

Published : Jul 10, 2020, 1:45 PM IST

जामताड़ा: गुरुवार को जामताड़ा कोर्ट के अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से मिलकर कोर्ट में हो रही अपनी परेशानी और समस्या की जानकारी दी और समाधान करने की मांग की. बता दें कि जिला अधिवक्ता संघ के सचिव उपाध्यक्ष के नेतृत्व में अधिवक्ता संघ का प्रतिनिधिमंडल डीसी से मिला. दरअसल, जामताड़ा कोर्ट में काफी दिनों से स्टाफ वेंडर की नियुक्ति नहीं होने से परेशानी हो रही है. इसके मद्देनजर कोर्ट में स्टांप वेंडर की नियुक्ति करने के साथ-साथ डीसी कोर्ट सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चलाने की मांग रखी गई है.

ये भी पढ़ें-दुबई में फंसे झारखंड के तीन जिलों के 26 प्रवासी मजदूर, वतन वापसी की लगाई गुहार

डीसी ने समस्या का समाधान करने का दिया भरोसा

डीसी गणेश कुमार ने जिला अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधिमंडल की समस्या के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जामताड़ा कोर्ट में एक वेंडर की नियुक्ति करने की मांग की है. इसके साथ ही डीसी कोर्ट कोरोना के कारण बंद रहने से हो रही परेशानी से भी अवगत कराया है. जिस पर उपायुक्त ने बताया कि 3 दिन के अंदर वेंडर की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी. उपायुक्त ने बताया कि कोरोना के कारण डीसी कोर्ट फिलहाल स्थगित है. इस पर विचार विमर्श करने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.

कोविड-19 को लेकर फिलहाल जामताड़ा कोर्ट में एक लंबे समय से कामकाज नहीं हो पाने के कारण ठप है, जिससे अधिवक्ताओं की स्थिति काफी दयनीय हो गई है. लंबे समय से डीसी का न्यायालय भी नहीं चल पा रहा है. इससे हो रही समस्या के समाधान को लेकर अधिवक्ताओं ने उपायुक्त से अपील की है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details