जामताड़ा: मंगलवार सुबह चलना गांव में शौच के लिए निकले फुरकान अंसारी नाम के युवक को जंगली हाथी ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. स्थानीय लोगों ने उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे धनबाद रेफर कर दिया है. बता दें कि जंगली हाथी से ग्रामीणों में काफी दहशत है.
जामताड़ा में जंगली हाथी ने युवक को उतारा मौत के घाट, महिला गंभीर रूप से घायल - जामताड़ा हाथी
जामताड़ा में झुंड से बिछड़े हुए एक जंगली हाथी ने युवक को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. इस हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. डॉक्टर ने महिला को धनबाद रेफर कर दिया है. हाथी के आतंक से ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल है.
जामताड़ा: जंगली हाथी के उत्पात से युवक की मौत, महिला गंभीर रूप से घायल
इसे भी पढ़ें-पलामू बाल गृह से दो बच्चे फरार, CCTV कैद हुई घटना
जंगली हाथी ने एक घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम हाथी को भगाने को लेकर कार्रवाई कर रही है. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को हाथी से दूर रहने की अपील की है. मामले में वन प्रमंडल पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि यह एक बिगड़ैल हाथी है, जो अपने झुंड से अलग हो गया है.