जामताड़ा: शुक्रवार रात में घर से शौच करने के लिए निकले व्यक्ति की लाश मिली है. उसका शव रास्ते में पड़ा हुआ पाया गया. मामला जामताड़ा जिला के नाला थाना क्षेत्र के कुलडंगाल गांव का है.
Jamtara News: जामताड़ा में शव मिलने से सनसनी, परिजन जता रहे हत्या की आशंका
जामताड़ा में शव मिलने से सनसनी है. बताया जा रहा कि वो देर रात घर से निकला था और थोड़ी ही देर के बाद उसका शव रास्ते से परिजनों ने बरामद किया. ये पूरा मामला नाला थाना क्षेत्र का है.
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बीती रात फौनी धीवर नामक व्यक्ति घर से शौच करने का बोलकर तालाब की ओर निकला था. मगर, फिर वह वापस नहीं लौटा. कुछ देर बाद उसकी लाश रास्ते में पायी गई. लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक की लाश को कब्जे में लिया. इसके बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भेज दिया. जिसके बाद लाश को परिजनों को सौंप दिया गया है.
हत्या की जताई जा रही आशंका: मृतक के सिर पर खून और जख्म के निशान पाए गए हैं. पुलिस के अनुसार, प्रथमदृष्टया हत्या का मामला लग रहा है. घरवालों ने भी हत्या की आशंका जताई है. हालांकि इसके पीछे क्या कारण है, इसका पता नहीं चल पाया है. मृतक की पत्नी ने बताया कि उसका पति बीती शाम घर से शौच के लिए जाने की बात बोलकर तालाब की ओर निकला था. इसके बाद जब वो काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की तो उसे रास्ते में मरा हुआ पाया.
फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है और आगे की जांच शुरू कर दी है. मृतक की हत्या हुई है या दुर्घटना, इसके पीछे मौत का क्या कारण है, इसे लेकर रहस्य बना हुआ है. इसका खुलासा अब पुलिसिया जांच के बाद ही चल पाएगा.