जामताडा: मिहिजाम में बुधवार को कोरोना योद्धाओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि उपायुक्त गणेश कुमार ने कोरोना संकटकाल में महत्वपूर्ण योगदान देने और बेहतर कार्य करने वाले सफाईकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया.
सफाईकर्मियों को मिला सम्मान
कोविड-19 के लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने और बेहतर काम करनेवाले कर्मियों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया. इस कोरोना काल में डॉक्टर, समाजसेवी, प्रशासनिक पदाधिकारी और पुलिसकर्मी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. समाज के सभी लोग इनका सम्मान कर रहे हैं. इसी कड़ी में कोविड-19 की लड़ाई में सफाईकर्मी अपनी सेवा देते हुए सफाई कार्यों में जुटे हैं. ऐसे सफाईकर्मियों को जिला प्रशासन के अधिकारी ने उनकी हौसला बढ़ाने को लेकर मिहिजाम में सम्मान समारोह आयोजित कर उनको सम्मानित किया. नगर पर्षद क्षेत्र के हासीपहाड़ी स्थित नगर भवन में सफाईकर्मियों के सम्मान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. समारोह में उपायुक्त और अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र और कपड़े देकर सफाईकर्मियों को सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें-बोकारो: इंटरनेशनल फुटबॉल खिलाड़ी बना मजदूर, मुश्किल से पाल रहा परिवार
सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग करने की अपील
समारोह में उपायुक्त गणेश कुमार ने कोरोना की लड़ाई में सफाईकर्मियों की ओर से किए गए कार्यों की काफी सराहना की. साथ ही आगे भी इस लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने और काम करने की अपील की. इस मौके पर उपायुक्त ने उपस्थित लोगों और आम जनता से मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, सेनेटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी. जामताड़ा जिला प्रशासन के नेतृत्व में कोविड-19 की लड़ाई में स्वास्थ्यकर्मी, चिकित्सक और पुलिसकर्मी का योगदान अहम है. जामताड़ा जिला फिलहाल पूरी तरह से कोरोन मुक्त है.