जामताड़ाः जिला समाहरणालय के सभागार भवन में बुधवार को किसानों के धान खरीद को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी लैंप्स के पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी और संबंधित कर्मचारियों पदाधिकारियों ने भाग लिया. इस दौरान उपायुक्त ने किसानों के धान का उचित मूल्य मिल सके, इसे लेकर लैंप्स के माध्यम से सरकारी धान क्रय करने की तैयारी करने के निर्देश दिए. ताकि किसानों को बिचौलियों के यहां औने पौने दाम में अपनी धान की फसल नहीं बेचनी पड़े और सरकारी दर पर उन्हें उचित मूल्य मिल सके.
ज्यादा से ज्यादा किसानों का रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश
उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को किसानों को ज्यादा से ज्यादा इसके बारे में जानकारी और पीडीएस दुकानों में इसकी सूचना देने के साथ ज्यादा से ज्यादा किसानों का रजिस्ट्रेशन कराने के भी निर्देश दिए. उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को कहा कि किसानों को किसी भी कीमत पर परेशानी नहीं होनी चाहिए. उनके धान की फसल समय पर लेने के बाद समय पर उनका भुगतान अवश्य होना चाहिए. किसी भी तरह की शिकायत और गड़बड़ी पाए जाने पर उपायुक्त ने सख्त कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी.