जामताड़ा: मंगलवार को जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में उपायुक्त ने जिला के सभी बिडीओ, एमओ और आपूर्ति पदाधिकारी के साथ बैठक की. इस बैठक में उपायुक्त ने लॉकडाउन के दौरान क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को दिए जा रहे भोजन खाद्यान्न आपूर्ति और लाभुकों को राशन आपूर्ति किए जाने को लेकर समीक्षा की. इसके अलावा 20 लाख का राशन उपलब्ध कराने के लिए आवंटन प्राप्त हुआ है. जिसे लेकर उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश पदाधिकारियों को दिया है.
इस दौरान उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को भोजन सही रूप से उपलब्ध कराने का आवश्यक निर्देश दिए. इसके साथ ही ऐसे लोगों को जो जामताड़ा जिले के हैं और राज्य के हैं अवधि पूरी कर लिए हैं और उनका रिपोर्ट नेगेटिव आ चुका है उन्हें छोड़ने का निर्देश दिया. इसके साथ ही दूसरे राज्य के लोगों को जब तक छोड़ने का आदेश नहीं दिया तब तक की राज्य सरकार का कोई आदेश नहीं आ जाता है.