झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बांस भरोसे चल रही जिंदगी! सरकारी मदद की आस में अंबा गांव का दलित परिवार - बांस से बनी सजावट की वस्तु

जामताड़ा में अंबा गांव का दलित परिवार को सरकारी मदद मुहैया नहीं हो पायी है. जिसकी वजह से ये गरीबी और आर्थिक तंगी के शिकार हो रहे हैं. इन्होंने सरकार से मदद की अपील की है.

dalit-family-of-amba-village-not-getting-government-help-in-jamtara
डिजाइन इमेज

By

Published : Sep 12, 2021, 5:13 PM IST

जामताड़ाः जिला के कुंड़हित प्रखंड के अंबा गांव के रहने वाले दलित परिवार बांस का मोढ़ा बनाकर अपना जीवन यापन करने को मजबूर हैं. दलित परिवार के पास दूसरा कोई रोजगार का साधन नहीं है. उनके पास ना जमीन है और ना ही सरकार की ओर से उनके रोजगार के लिए कोई सहयोग नहीं मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग: बांस का रोजगार करने वाले तुरी समाज को सरकार से आस, ऋण मुहैया करवाने की कर रहे मांग


एक तरफ सरकार दलितों को उत्थान के लिए उनके विकास के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. उनके बच्चे को अच्छी शिक्षा अच्छे रोजगार नौकरी में लाभ देने को लेकर सरकार लंबे चौड़े वादे करती है. लेकिन जामताड़ा जिला का अंबा गांव में रहने वाले दलित परिवार को कोई सरकारी सहयोग नहीं मिलता है.

देखें पूरी खबर

अंबा गांव के रहने वाले दलित परिवार का रोजगार का एकमात्र साधन है बांस का मोढ़ा बनाना. इसे बेचकर जो आमदनी होती है उसी सें इनका परिवार चलता है. महिला-पुरुष सभी बांस का मोढ़ा बनाकर ही रोजगार करते हैं. इनका कहना है हमारे पास रोजगार का कोई दूसरा साधन नहीं है. बांस का मोढ़ा बनाकर बेचते हैं उसी से इनका घर परिवार चलता है.

दलित परिवार को नहीं मिल रही सरकारी मदद

इनको सरकारी सुविधा ना होने की वजह से अपना काम करने के लिए हमेशा इधर-उधर बैठ जाते हैं. कभी किसी बंद स्कूल के बरामदे में तो कभी किसी पेड़ के नीचे बैठकर मोढ़ा बनाते हैं. सरकार की ओर से इनके लिए किसी तरह की शेड की व्यवस्था नहीं की गई है. जिससे गर्मी, जाड़ा और बरसात के दिनों में इनको काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. इनके घर इतने छोटे हैं कि बमुश्किल ही पूरा परिवार इसमें एक साथ रह पाता है. ऐसे में बांस का सामान बनाना और उसे घर में रखा इनके लिए चुनौती से कम नहीं है.

इसे भी पढ़ें- गिरीडीह: पुस्तैनी धंधे को बचाने में कारीगरों को करना पड़ रहा जद्दोजहद, सरकार से मदद की लगा रहे गुहार


जामताड़ा जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर कुंड़हित प्रखंड के अंबा गांव स्थित है. जहां 200 दलित परिवार रहते हैं, जिनका मुख्य रोजगार बांस का मोढ़ा बनाना है. महिला-पुरुष सभी बांस का मोढ़ा बनाने का काम करते हैं. इसे बेचने के लिए ये खुद ही बंगाल, बिहार, ओड़िशा, मध्य प्रदेश यहां तक दिल्ली तक सामान बेचने के लिए चले जाते हैं. उन पैसों से जो आमदनी होती है, उससे अपना घर परिवार चलाते हैं.

बांस का मोढ़ा बनाती महिला
सरकार से मदद की गुहारअंबा गांव के दलित परिवार के लोगों का कहना है कि लॉकडाउन में उनके रोजगार पर काफी प्रभाव पड़ा है. जो भी पूंजी थी, वह भी खत्म हो गयी है और मुश्किल से घर परिवार चलाना पड़ रहा है. सरकार से कोई सहयोग नहीं मिलता है. दलित परिवार के लोग सरकार से सहयोग की अपील कर रहे हैं, गुहार लगा रहे हैं ताकि उनका रोजगार ठीक ठाक चल सके.
मोढ़ा बनातीं ग्रामीण महिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details